असामाजिक तत्वों ने पुष्कर क्षेत्र में लगी नेहरू जी की प्रतिमा को खंडित किया

कल देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने पुष्कर क्षेत्र में लगी नेहरू जी की प्रतिमा को खंडित किया
गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरू हर भारतीय के आदर्श हैं और महापुरुषों की प्रतिमा के साथ इस प्रकार हरकत दंडनीय, कायराना और ओछी मानसिकता का प्रतीक है
जिन लोगों ने समाज को बनाने में देश को बनाने में और सामाजिक सद्भाव को बनाए रखने में अपना पूरा जीवन लगाया उन्हें हर व्यक्ति अपना आदर्श मानते हैं और पूजनीय है
*अजमेर कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने इसकी निंदा की* और प्रशासन से आग्रह करते हैं कि जल्द से जल्द असामाजिक तत्व और संकीर्ण मानसिकता वाले लोगों को पकड़ कर जेल में डाला जाए पुष्कर क्षेत्र के
पूर्वांचल समिति के पुष्कर क्षेत्र के अध्यक्ष श्री तारा चंद गहलोत ने इस प्रकरण की जानकारी जवाहर फाउंडेशन के अध्यक्ष और लोकसभा प्रत्याशी उद्योगपति एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला जी को दी है उन्होंने कहा की पुलिस मुस्तैद है और जल्दी सख्त कार्रवाई होगी
गौरतलब है कि इससे पूर्व समाज कंटको द्वारा *नसीराबाद शहर* के मेन मार्केट मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा भी तोड़ी गई थी इस प्रतिमा को सभी समाज सेवी और स्थानीय नेताओं के मदद से पुनः स्थापित की गई और जवाहर फाउंडेशन के अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला द्वारा इसका सौंदर्यकरण किया गया
जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने कहा कि प्रशासन से सख्त कार्रवाई की निवेदन प्रस्तुत की जा रही है और पुन इसे प्रशासन द्वारा स्थापित करने का आग्रह किया जा रहा है
श्री वर्मा ने बताया की जरूरत पड़ी तो जवाहर फाउंडेशन इस संदर्भ में हर संभव मदद करने को तैयार है और अपने आदर्श जवाहरलाल नेहरू के विचार और सामाजिक सद्भाव का संचार करने के लिए कटिबंध है

(आरोपियों के पकड़े जाने की खबर है)

error: Content is protected !!