शिक्षा बोर्ड के 45 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों कोरोना बचाव के लिए टीकाकरण

अजमेर 07 अप्रेल। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कार्यरत 45 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों और अधिकारियों का गुरूवार को कोरोना बचाव के लिए टीकाकरण किया जायेगा। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली ने बताया कि बोर्ड परिसर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में अजमेर से बाहर के विद्यार्थी और शिक्षक बोर्ड दस्तावेजों की प्रति प्राप्त करने और अन्य कार्यों से बोर्ड कार्यालय आते है। अगले माह प्रारम्भ हो रही बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए बोर्ड ने अपने कार्मिकों की कोविड से सुरक्षा के लिए प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय प्रशासन से टीकाकरण के लिए आग्रह किया था। जिला प्रशासन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए बोर्ड परिसर में ही गुरूवार को टीकाकरण की व्यवस्था की है।
बोर्ड के सचिव-अरविन्द कुमार सेंगवा ने बताया कि बोर्ड में लगभग 300 से अधिक कर्मचारी 45 वर्ष की आयु पार कर चुके है। बोर्ड प्रशासन ने इन सभी के जीवनसाथी के साथ टीकाकरण की व्यवस्था की है। बोर्ड ने कार्यालय आदेश जारी कर 45 वर्ष से अधिक कार्मिकों के लिए टीकाकरण को अनिवार्य घोषित किया है। बोर्ड अधिकारी, मंत्रालयिक और सहायक कर्मचारी स्टाफ क्लब के पदाधिकारियों ने भी इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में बोर्ड कर्मियों से सहयोग की अपील की है।

उप निदेषक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!