शहर के प्रत्येक थाने में मास्क व सैनिटाइजर वितरण कार्यक्रम

अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में शहर के प्रत्येक पुलिस थानों में मास्क व सैनिटाइजर बांटने के क्रम में आज ट्रैफिक डिप्टी कार्यालय में मास्क वितरण किया गया। महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने बताया कि वितरण कार्यक्रम के तहत शहर के प्रत्येक थाने में मास्क व सैनिटाइजर वितरित किये जायेंगे। इसके अंतर्गत आज स्थानीय कोतवाली स्थित ट्रैफिक शाखा के ट्रैफिक निरीक्षक सुगनचंद चौधरी को थाने के स्टाफ व आमजन को वितरित करने के लिए भेंट किये गए। इस मौके पर टीआई सुगनचंद चौधरी ने उपस्थित महासंघ के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महासंघ द्वारा समय समय पर आमजन का सहयोग किया जाता है जो अनुकरणीय है। गंगवाल व अग्रवाल ने बताया की महासंघ द्वारा शहर की प्रत्येक दुकानों के बहार स्टीकर लगाए जाएंगे जिससे आमजन को जागरूक करने के लिए उस पर लिखा होगा ‘मास्क नहीं तो माल नहीं’। पूर्व में भी महासंघ द्वारा उक्त सामग्री के अतिरिक्त खाद्य सामग्री आमजन को उपलब्ध करवाई थी और अब पुनः महासंघ द्वारा कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर व मास्क वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर महासंघ ने संकल्प लिया कि वे आमजन को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करेंगे, बिना मास्क लगा कर आने वाले ग्राहकों को माल नहीं देंगे व कोरोना से बचाव की सभी गाइडलाइन का पालन करेंगे। इस मौके पर महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता, महामंत्री प्रवीण जैन, अशोक बिंदल, अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गिरीश लालवानी, राजकुमार गर्ग, हेमंत जैन, दिलीप टोपीवाला आदि मौजूद रहे।
सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 982953678

error: Content is protected !!