सभी समाज प्रमुख सामूहिक प्रयास करे-पुरोहित

केकडी,13 अप्रैल(पवन राठी)
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने, 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र व्यक्तियों के कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण करवाने व मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलवाने के लिए मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित व तहसीलदार राहुल पारीक ने केकडी नगर के सभी समाज के प्रमुख पदाधिकारियों व व्यापारिक व स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक रखी,बैठक में उपखण्ड अधिकारी राजपुरोहित ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जनजागरण के माध्यम से मास्क का उपयोग करने व सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना करनें के लिए सभी समाज के प्रमुखों व समाजसेवी संस्थाओं व एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारियों से आग्रह किया कि आप आम जनता के दैनिक संपर्क में रहते हैं और सरकार की मंशा है कि कोरोना के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए जो भारत में स्वदेशी वैक्सीन इस्तेमाल की है वह हम सब ने भी लगवाई है इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है अतः आप सभी व्यक्तियों से आग्रह करें कि इसका अधिक से अधिक टीकाकरण कराएं तब जाकर कोरोना रोग पर नियंत्रण पाने में सरकार को मदद मिलेगी और यह वैक्सीन निशुल्क उपलब्ध करवाई गई है जो अभी राजकीय जिला चिकित्सालय अजमेर रोड तथा सिटी डिस्पेंसरी अजमेरी गेट पर उपलब्ध है और भी यदि आवश्यकता हुई तो इसके टीकाकरण केंद्रों में बढ़ोतरी की जा सकेगी राजपुरोहित ने कहा कि 45 से 7 वर्ष आयु वर्ग में केकड़ी शहर में लगभग 11000 के करीब जनता आती है लेकिन अभी तक कोरोना का टीका मात्र ढाई हजार लोगों ने ही लगवाया है जो काफी चिंता की बात है अतः सभी अपने अपने संबंध संस्थानों समाज के व्यक्तियों से व्यक्तिगत मिलकर यह रेक्सीन का टीकाकरण कराने का आग्रह करें ताकि कोरोना के रोकथाम में हमें मदद मिल सके,साथ ही उपखंड अधिकारी पुरोहित ने
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मैं भी सभी पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण कर अपने परिवार के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया सभी पदाधिकारियों व समाज प्रमुखों से उपखंड अधिकारी ने आग्रह किया कि सबसे पहले तो जो कोई बीमार व्यक्ति नजर आता है उसका बीमा तुरंत करवाना चाहिए जिससे 8 मई से ही उसको इसका लाभ मिल सके सरकार ने इसके पंजीयन के लिए आधार कार्ड वह जन आधार कार्ड के द्वारा इसका पंजीयन सभी ईमित्र कियोस्क पर निशुल्क करवाया जा रहा किया जा रहा है अतः आप सभी पात्र व्यक्तियों को इसके लिए आग्रह करें कि वे तुरंत अपने परिवार की सुरक्षा के लिए यह बीमा करवाएं,इसमे खाद्य सुरक्षा में पंजीकृत, संविदा कर्मी,लघु व सीमांत किसानों के लिए यह बीमा निशुल्क है बाकी 850 रु सालाना शुल्क से जनाधार कार्ड में पंजीकृत पूरे परिवार के सदस्यों को 5 लाख रूपये तक का सरकारी चिकित्सालय व पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी इसलिए सभी अपने समाज बंधुओं को इसकी जानकारी दिलाकर इसमे पंजीयन करवाने हेतु प्रेरित करे।
मंडी व्यापारिक एशोसिएशन के अध्यक्ष शिव प्रसाद तोषनीवाल ने सभी से आव्हान किया कि सभी अपने प्रतिष्ठानों पर मास्क रखे व बिना मास्क वाले ग्राहक को मास्क दे मंडी के सभी व्यापारियों को एशोसिएशन द्वारा मुफ्त मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे, समाजसेवी राम देवमाली रामगोपाल किरोड़ीवाल सहित अनेक व्यक्तियों ने बैठक में आग्रह किया कि सरकारी स्तर पर भी इसका व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए जिससे इसका लाभ सभी को मिल सके साथ ही हम सभी समाज के उपस्थित पदाधिकारियों से भी आग्रह करते हैं कि वे भी अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर इस विश्वव्यापी महामारी के कहर से संपूर्ण समाज को बचाएं यहां समाज का अर्थ व्यापारी मजदूर किसान सरकारी कर्मचारी बच्चे युवा सभी से है क्योंकि इस महामारी से हर वर्ग आहत व त्रस्त है न तो हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी कमर कस कर इसके जन जागरण हेतु कार्य करें। बैठक में केकड़ी के सभी प्रमुख समाज के पदाधिकारियों सहित व्यापारिक एसोसिएशन और स्वयंसेवी संगठनों के पति पदाधिकारियों के रूप में शिव प्रसाद तोषनीवाल,रामदेव माली,निरंजन चौधरी,रामनरेश विजय,राकेश जोशी,रमेश सागरिया,राधाकिशन जोशी,गर्ग,छोटूराम गुजराल,केलाश चंद गर्ग,धर्मेंद्र धातरवाल,रामगोपाल किरोड़ीवाल,अशोक कुमार डुंगरिया,नोरत मल साहू स्लिम मेवाती सहित कई लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!