जांगिड़ ब्राह्मण महासभा का सम्मान समारोह हुवा सम्पन्न

केकडी 14 अप्रैल(पवन राठी)
जिलासभा की त्रेमासिक बैठक का आयोजन केकडी स्थित होटल लक्ष्मी पेलेस मे जिलाध्यक्ष बंशीलाल कींजा की अध्यक्षता मे आयोजित की गई बैठक के प्रारंभ मे भगवान विश्वकर्मा के चित्र के समक्ष दीपप्रज्वलन व आरती के साथ शुरुआत की गई । जिलामंत्री महावीर मालोदिया ने गत बैठक की कार्यवाही पढकर सुनाई जिसका अनुमोदन किया गया। इस कार्यकारिणी द्वारा गत तीन वर्ष पूर्व लिये गये लक्ष्यों महासभा के 5000सदस्य बनाने के स्थान पर 5088 सदस्य बनाये गये, समाज के गरीब व पिछड़े छात्र छात्राओं को भामाशाहों से धन संग्रह कर 125000/- रूपयों की छात्रवृत्ति 43 समाज के छात्र छात्राओं को वितरित की गई।यह जिला शिक्षा प्रकोष्ठ महावीर जालुण्डीया ने बताया। जिले में चार नवीन तहसील शाखा सभा का गठन करवाये व जिले की सभी बारह स्थानों पर चुनाव करवाये गये । भवंरलाल सावलोदिया व जगदीश जायलवाल के नेतृत्व मे समाज की सामाजिक जनगणना की गई लेकिन कोविड 19के कारण प्रकाशित नहीं होपाई।जिलाकोषाध्यक्ष रामनिवास बरडवा द्वारा लेखा प्रस्तुत किया गया।बैठक में जागिँड समाज रत्न के लिए स्व.भोलाराम जी हर्ष वाल तथा स्व.मिठ्ठन लाल सिया को दिया गया ।यह सम्मान इनके परिजनों को प्रदान किया गया।बैठक मे जिलाध्यक्ष द्वारा समस्त कार्यकारिणी सदस्यों, पत्रकारों, भामाशाहों का सम्मान किया गया। तीन वर्षो का प्रतिवेदन जिला चुनाव प्रभारी जगदीश प्रसाद राजोरा ने पढकर सुनाया।उपस्थित जिले के समस्त शाखा सभा अध्यक्ष ,मंत्री अजमेर, ब्यावर, सरवाड, केकडी, भिनाय, पुष्कर, पीसांगन, अराई,किशनगढ़, सावर सहित जिला संरक्षक रामकरण जी,गोवर्धन कींजा, रामस्वरूप निशान,पन्नालाल जी पीसांगन, उमाशंकर जी पाडलिया,श्रीमती उत्तरा शर्मा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के भवंरलाल सावंलोदिया,शंकरलाल लदोया,राजेन्द्र जालुण्डीया, देबीलाल हर्षवाल ,पुष्कर मन्दिर प्रधान महावीर चुईल ,प्रदेश कार्यकारिणी से रामावतार सीलक ,गोविंद नेपालपुरिया सहित सभी समाज बन्धु उपस्थित रहे।स्थानीय शाखा सभाध्यक्ष रामेश्वर सीलक व नाथू लाल कींजा ने सहयोग किया।मंच संचालन जगदीश राजोरा व नवलकिशोर जायलवाल ने किया।

error: Content is protected !!