केकड़ी वासियो खबरदार मानव बम बन घूम रहा कोरोना

केकड़ी क्षेत्र में हर कॉलोनी में है पॉजिटिव सघन जांचे होतो ह्यो सकता है महा विस्फोट

केकड़ी 18 अप्रैल,(पवन राठी) / वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे दिन केकड़ी शहर के बाजारों सहित संपूर्ण क्षेत्र में आज सन्नाटा पसरा रहा आज सब्जी फल फ्रूट व मेडिकल की दवाओं के अलावा सभी दुकानें बंद रही किराना व्यापारियों द्वारा भी सूट के बावजूद स्वेच्छा से रविवार का अवकाश सकते जाने से बाजार सुनसान रहे और आवागमन भी बंद रहा इस दौरान प्रशासनिक अमले ने भी बाजार मैं निरीक्षण किया गया इस दौरान तहसीलदार राहुल पारीक ने दुकानदारों को स्वयं भी मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की हिदायत दी।

रविवार को केकडी क्षेत्र में रविवार को फिर 33 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं जिसमें से 13 केकडी शहर व 20 ग्रामीण क्षेत्र से है,राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी डॉ. नेमीचंद जैन ने बताया कि रविवार को 188 लोगों के सैंपल लिए गए वही 33 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें से तेरह केकड़ी मैं आए जिनमें से न्यू नन्द नगर में 5 ,जुवड़िया मोहल्ला में एक मोहन नगर में एक,भेरू गेट में एक, शिव कालोनी में एक, रूपनिवास में दो न्यू कृष्णा नगर में एक व केकडी हॉस्पिटल से 1 पॉजिटिव रिपोर्ट हुई है।
वही रविवार को 110 लोगो को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए।

सघन जांच हो तो हो सकता है महा विस्फोट

केकडी नगर सहित गांवों से भी लगातार सामने आ रहे पॉजिटिव केस से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कोरोना मानव बम के रूप में गांवों में भी घुस गया है और केकडी नगर के कई मोहल्लों व कॉलोनियों में लगातार पॉजिटिव केस सामने आने से ऐसा लग रहा हसि की पॉजिटिव व्यक्ति कॉलोनियों व मोहल्लों में विद्यमान है जो कोई स्वंय तकलीफ होने पर जांच करवाने पर सामबे आ रहे है अन्यथा बिना जांच करवाने वाले कई संक्रमित व्यक्ति दुसरो को संक्रमण का प्रसाद बांट रहे है जो कभी भी भयंकर रूप ले सकता है दूसरे दौर की पॉजिटिव लिस्ट को देखने से पता चलता है कि पहले 14 अप्रैल से जहां से पॉजिटिव केस सामने आया वहां प्रशासन ने कोई ध्यान नही दीया जिससे उसी क्षेत्र में संक्रमित लोग घूम रहे है यह आज की पॉजिटिव लिस्ट से पता चलता है कि वहां ओर पॉजिटिव सामने आए व सघन जाँच की जाए तो महा विस्फोट सामने आ सकता है,चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा का गृह क्षेत्र होने से यह तो पक्की बात है कि संसाधनों की यहां कोई कमी नही हो सकती है बस इच्छा शक्ति की कमी हो सकती है, रविवार को केकडी में न्यू नन्द नगर,कृष्ना नगर,जुवड़िया मोहल्ला में पूर्व में भी पॉजिटिव केस आये है ऐसे में इन क्षेत्रों में सघन जांच की आवश्यकता है केकडी के नागरिकों सावधान हो जाओ सजग रहो और कोरोना गाइड लाइन की पालना खुद करो प्रशासन भरोसे मत रो की डंडा दिखे तो मादक लगाओ,प्रशासन को भी इस चेन के मद्देनजर मॉइक्रो कंटेन्मेंट जॉन के आसपास ओर पॉजिटिव सामने आने पर जांच अनिवार्य कर उस क्षेत्र में दायरा कड़ाई से बढ़ाना चाहिए।

error: Content is protected !!