केकडी 24 अप्रैल,(पवन )
केकडी में कोरोना पॉजिटिव रोगियों का आँकदारोजन बद्व रहा है व जांचे भी उसी अनुपात में बढ़ रही है,शनिवार को केकडी क्षेत्र में134 पॉजिटिव रोगी आये।
राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी डॉ एनसी जैन ने बताया कि शनिवार को 376 लोगों के कबीर सैंपल एकत्रित किए गए तथा शनिवार को केकडी क्षेत्र में कुल 134 पॉजिटिव रोगी पाए गए इनमें से 61 केकड़ी शहर से तथा तंत्र ग्रामीण क्षेत्र के रोगी शामिल है
