अजमेर 25 अप्रैल ( ) दो दिवसीय मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन कैम्प आज रविवार दिनांक 25 अप्रैल को प्रात 10.00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक पाल बिछला भरोसा अगरबत्ती चैराहे स्थित पार्षद कार्यालय अजमेर में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया।
यह जानकारी देते हुए वार्ड 58 पार्षद मनीष सेठी ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन कराने के बाद पूरे परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ दिया जायेगा। दो दिवसीय चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना षिविर में आज करीब 58 परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया गया। साथ ही वार्ड में घर घर जाकर लोगो को इस योजना से जुडने के लिए प्रेरित कर लोगो को समझाया और बीमा योजना के लाभ के बारे से अवगत कराया। इस हेतु यह दो दिवसीय शिविर लगाया जा रहा है, इस शिविर का लाभ कोई भी ले सकता है। इसी क्रम में कल दिनांक 26 अप्रै्रल सोमवार को भी उक्त षिविर का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से सांय 4ः00 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
इस दौरान जिसान्त डोई, सन्नी रायेपुरिया, अन्ना जैन, गांधी, देवाश जैन, भरत बायला, सचिन रैकवार, लव फुलवारी, हरिश सेन आदि ने योजना मे लोगो को प्रेरित कर सहयोग प्रदान किया।