पीपल फॉर एनिमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने नागोर जिले के मकराना तहसील के बूडसू कस्बे के पास सफेद नाड़ी ग्राम पंचायत के फील्ड नाड़ी में 25 मोरों की जहरीला दाना डालकर की गई हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक नागोर को ई-मेल एवं रजिस्टर्ड डाक से प्राथमिकी दर्ज कराते हुए संबंधित थाना अधिकारी को निर्देशित कर हत्यारों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। जाजू ने बताया कि नागोर जिले में मोरो की लगातार हो रही हत्या के बावजूद पुलिस व वन विभाग मौन है। मृत मोरो का पोस्टमार्टम करके मामले को रफा दफा किया जा रहा है जिससे शिकारी बेखौफ शिकार कर रहे है। जाजू ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर प्रथम अनुसूची का वन्यजीव होकर इसकी हत्या गैर जमानती अपराध है। जाजू ने मामले से वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो व पीएफए की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को भी अवगत कराया है। उल्लेखनीय है कि नागौर में पिछले वर्ष में लगभग 200 राष्ट्रीय पक्षी मोर शिकार की भेंट चढ़ चुके हैं।
बाबूलाल जाजू
9829047200