द स्मार्ट अजमेरियन ने गरीबो को कराया भोजन

अजमेर ! 26/4/2021 ! मंगलवार!द स्मार्ट अजमेरियन द्वारा कोरोना काल मे निर्धन व पैसे की कमी से झुझते हुए लोगो की समस्या को ध्यान में रख कर उनकी कुछ सहायता की भावना से आज पडाव स्थित रैन बसेरा के पास इन्द्रा रसोई में लगभग 250 लोगों के भोजन की निशुल्क व्यवस्ता की गई जिसमें गरीबो,मजदुरो ,ई रिक्शा चालक, बाहर से आये यात्रियों को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक भोजन कराया गया!संस्था के अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया की आज के भोजन मे कदु की सबजी , दाल , आचार व रोटी आदि संस्था के सदस्यों ने ही सभी आने वाले लोगो को परोस कर सेवा की !कार्यक्रम मे संस्था के संरक्षक हरिराम कोढवानी, सोना धनवानी, गुलजीत सिंह छाबड़ा , अविनाश शर्मा, आदि ने अपना सहयोग देते हुए अपने हाथों से आने वाले लोगो को भोजन परोस कर सेवा की।

error: Content is protected !!