गाइडलाइन उल्लंघन पर 4 दुकानों को किया सीज

पुष्कर, 30 अप्रैल। उपखण्ड क्षेत्र पुष्कर में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 4 दुकानों को सीज किया गया। व्यक्तियों को गाइडलाइन की पालना के लिए पाबंद किया गया। उपखंड अधिकारी श्री दिलीप सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जन अनुशासन पखवाडा मनाया जा रहा है। इसमें कोरोना गाइडलाइन की पालना प्रत्येक स्तर पर सुनिश्चित की जा रही है। क्षेत्र में अनावश्यक घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों को समझाइश की जा रही है। इन्हें अधिकतम समय घर पर बिताने के लिए पाबंद किया गया है। कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के संबंध में स्थानीय बाजार में व्यवसायियों को पाबंद किया गया। इस दौरान गाइडलाइन का उल्लंघन पाए जाने पर 4 दुकानों को सीज किया गया। उन्होेंने बताया कि पुरानी सब्जी मण्डी शिव चौक में प्रसन्न किराना स्टोर, प्रसन्न गोदाम एवं महादेव डेयरी तथा मुख्य बाजार में चीर घाट के पास सोनू ज्यूस सेन्टर को सीज किया गया।

error: Content is protected !!