लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा फीडिंग हेड्स एवम वेयर हाउस जयपुर के सहयोग से एक सौ बीस जरूरतमंद ग्रामीणजनों को ब्रांडेड कंपनी के नए वस्त्र जिनमे जीन्स आदि शामिल रही का वितरण एवम स्कूली छात्र छात्राओं को पोशाक समाजसेविका एवम स्काउट गाइड केप्टिन शिक्षिका श्रीमती रोशनदीप श्रीमाली के नेतृत्व में भेंट किये
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि पुष्कर के पास बसे ग्राम डूंगरीया खुर्द ग्राम के पास गुर्जरों की ढाणी व भोपो की ढाणी में फीडिंग हेड्स के श्री पंकज जैन व टिम्मी सोनी व वेयर हाउस के श्री हरीश अग्रवाल के सहयोग से ग्रामीणों को सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुवे यह सेवा प्रदान की गई
क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने बताया कि श्रीमती रोशनदीप श्रीमाली द्वारा ग्रामीणजनों को टीकाकरण अभियान के प्रति जागरूक किया व बताया कि जब भी उनका नम्बर कोरोना की वैक्सीन लगवाने हेतु आये उन्हें अवश्य ही लगवानी है क्योंकि इस वैक्सीन से मनुष्य के शरीर मे किसी भी प्रकार का नुकसान नही है बल्कि यह उनके जीवन के लिए रक्षा कवच का कार्य करेगी
अन्त में लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रूपेश राठी सचिव