देवनानी ने ’’परिवार आरोग्य किट’’ का वितरण शुरू किया

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 1 मई। पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अजमेर उŸार वासुदेव देवनानी ने भाजपा के ध्येय वाक्य ’’सेवा ही संगठन’’ को ध्यान में रखते हुए अजमेर को ‘‘वैक्सीन युक्त-कोरोना मुक्त’’ बनाने के मकसद से अपने सेवा कार्यों के तहत दूसरे चरण में शनिवार से ’’परिवार आरोग्य किट’’ का वितरण शुरू किया गया है।
अपने निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए देवनानी ने बताया कि अपने सेवा कार्यों के तहत पहले चरण में विधायक सेवा केंद्र शुरू किया गया, जिसमें सात प्रकार की सेवाएं जनता को उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसमें प्रवासी सहायता, फोन पर डाॅक्टरों द्वारा चिकित्सकीय परामर्श, कोविड मरीजों के लिए घर पर भोजन पहुंचाने की व्यवस्था, दवाइयों की होम डिलीवरी, कोविड मरीज के घर का सेनेटाइजेशन, कोविड से संबंधित अन्य कोई सहायता और विवाह व अंतिम संस्कार में प्रशासनिक सहायता शामिल है।
यह है परिवार आरोग्य किट में, पहले दिन 250 किट वितरित
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में परिवार आरोग्य किट घर-घर वितरित करने का अभियान शनिवार से शुरू किया गया है। आमजन परिवार सहित स्वस्थ और प्रसन्न रहे, इसको ध्यान में रखते हुए यह ’’परिवार आरोग्य किट’’ तैयार किया गया है, जिसमें काढ़े का एक पैकेट, गिलोय वट्टी की एक डिब्बी (जिसमें करीब 40 गोलियां हैं), विटामिन-सी व जिंक के 15-15 कैप्सूल के एक-एक पैकेट तथा कोरोना से बचाव के लिए योग व प्राणायाम करने संबंधी पम्पलेट शामिल है। इस अभियान के पहले दौर में 2001 परिवारों तक किट पहुंचाया जाएगा। पहले दिन करीब 250 किट वितरित किए गए।

आसन व प्राणायाम के तरीके बताए
पम्पलेट में खड़े होकर करने वाले आसन-न्यूनतम तीन सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, पादहस्तासन, अर्द्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, बैठकर करने वाले आसन-वक्रासन, भद्रासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, शशंकासन, लेटकर करने वाले आसन-नौकासन, भुजंगासन, पवनमुक्तासन, उत्तनपादासन, श्वासन के बारे में बताया गया है। इसी प्रकार पांच तरह के प्राणायम कपालभांति, अनुलोम-विलोम, भस्त्रिका, भ्रामरी, उदीत के बारे में जानकारी दी गई है। यह प्राणायाम रोजाना कम से कम पांच बार करने चाहिए।
वैक्सीन को उत्सव की तरह लें
देवनानी ने ’’कोरोना मुक्त-वैक्सीन युक्त अजमेर’’ जन-जन का नारा बन जाए, इसलिए हम सब वैक्सीन का हिस्सा बनें। जनता वैक्सीन को उत्सव की तरह ले। अपनी बारी आने पर वैक्सीन की पहली डोज और उसके 42 दिन बाद दूसरी डोज अवश्य लगवाएं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी के सहयोग से न केवल अजमेर, बल्कि राजस्थान प्रदेश सहित संपूर्ण भारत जल्द ही कोरोना महामारी से मुक्त हो सकेगा। किट में उपलब्ध सभी सामग्री का उपयोग कर हम न केवल वर्तमान में कोरोना से बच सकेंगे, बल्कि भविष्य में भी उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त कर सकेंगे।
यह सावधानियां भी बरतें
देवनानी ने आमजन से कोरोना से बचाव के लिए निम्न सावधानियां बरतने का आग्रह करते हुए कहा कि ऐसा कर हम कोरोना को मात दे सकते हैं-
यथासंभव घर पर ही रहें। एन-95 या थ्री-लेयर कपड़े का मास्क लगाएं। बार-बार साबुन से हाथ धोएं या सेनटाइज करें। मुंह व नाक को बार-बार छूने से बचें। दूसरे व्यक्ति से दो गज की दूरी रखें। खांसते व छींकते समय रूमाल का उपयोग करें। बुखार आने, सिर दर्द होने व सांस लेने में समस्या आने पर नजदीकी डाॅक्टर से संपर्क करें।
यह भी मौजूद रहे
परिवार आरोग्य किट वितरण की शुरूआत करने के मौके पर डिप्टी मेयर नीरज जैन, शहर भाजपा के जिला महामंत्री व पार्षद रमेश सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता सीताराम शर्मा, शहर भाजपा के प्रवक्ता सतीश बंसल, बजरंग मंडल के अध्यक्ष प्रकाश बंसल, दाहरसेन मंडल के महामंत्री सत्येंद्र कुमार शर्मा, अनीश मोयल, अरविंद पाराशर, रचित कच्छावा, राहुल जैसवाल, विक्रमसिंह राठौड़ आदि भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!