जैन समाज का एक प्रतिनिधिमण्डल जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात करके जैन समाज द्वारा अजमेर में क्वारनटाइन सेंटर खोलने का प्रस्ताव रखा। प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कलेक्टर से मिले शिष्टमंडल ने बताया कि जैन समाज द्वारा जैन बंधुओं के लिए शहर में चार स्थानों पर जिनमें छतरी योजना, नाका मदार व दो अन्य स्थान जो प्रस्तावित हैं, पर उक्त केंद्रों की स्थापना की जा रही है जिससे बढ़ते संक्रमण व अस्पतालों में जगह उपलब्ध नहीं होने के कारण जैन समाज के पदाधिकारियों ने यह बीड़ा उठाने की पहल की है। समाज के बड़ा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी व जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि राजपुरोहित से मुलाक़ात के दौरान उन्हें आश्वस्त करते हुए बताया कि समाज द्वारा जैन बंधुओं के लिए प्रस्तवित क्वारंटाइन केंद्रों पर निशुल्क भर्ती करना व संक्रमित को जरुरत की वस्तुऐं जिनमें उसके खाने-पीने व ठहरने की समुचित व्यवस्था करवाई जाएगी एवं मरीजों के परिजनों के रुकने की अलग से व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी जिनमें उनके खाने व अन्य व्यवस्थाओं को भी समाज अपने स्तर पर करेगा। इसके लिए जिला प्रशासन से उक्त केंद्रों पर समुचित मेडिकल व ऑक्सीजन व्यवस्था मय स्टाफ के उपलब्ध करवाने और जिला कलेक्टर से छतरी योजना केंद्र का स्वयं निरिक्षण करने की मांग की जिस पर उन्होंने इसके लिए स्वीकृति जताई। शिष्टमंडल में कांग्रेस निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, पंचायत बड़ा धड़ा के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी सहित अजमेर शहर व्यापार महासंघ के महामंत्री प्रवीण जैन, बड़ा धड़ा के पदाधिकारी बसंत सेठी आदि शामिल थे।
कमल गंगवाल
प्रवक्ता, जैन समाज
मो. 9829007484
