50 कोरोना सेफ्टी किट का वितरण
अजमेर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए मास्क ही महाकवच है।
पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिवस के अवसर पर जवाहर फाउंडेशन एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में औपचारिक संवाद कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए केंद्र एवं राजस्थान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का आम जन को सख्ती से पालन करना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कारण लगाए गए महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े में स्वयंसेवी संस्थाओं को जरूरतमंदों की मदद करने के लिए अहम भूमिका निभानी चाहिए ।
कार्यक्रम के संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला के सहयोग से चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा कोविड 19 संक्रमण से पॉजिटिव निर्धन एवं असहाय मरीजों को 50 कोरोना सेफ्टी किट वितरित किए गए। जिसमें पल्स ऑक्सीमीटर एन 95 मास्क एवं सैनिटाइजर मरीजो के परिजनों को दिए गए।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल
अशोक बिन्दल राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश महासचिव डॉ जी एस बुन्देला डॉ सतीश शर्मा तुषार सिंह यादव रोहित चौहान आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए राजस्थान सरकार के द्वारा चलाए गए नो मास्क नो मूवमेंट कार्यक्रम के तहत निर्धन असहाय एवं जरूरतमंदों को बस स्टैंड कलेक्ट्री सर्किल महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल पर 500 मास्क वितरित किए।