पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अजमेर उŸार वासुदेव देवनानी सोमवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को उनसे मुलाकात के दौरान परिवार आरोग्य किट भेंट किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न चैराहों और सड़कों पर धूप में खड़े पुलिस कर्मियों, जो कोरोना वाॅरियर्स हैं, को परिवार आरोग्य किट बांटे। प्रत्येक किट में काढ़े का एक पैकेट, गिलोय की 40 गोलियों की एक डिब्बी, विटामिन-सी व जिंक के कैप्सूल के एक-एक पत्ते रखे गए हैं। देवनानी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान अनेक अनिवार्य सेवा के अधिकारी और पुलिसकर्मी कड़ी ड्यूटी कर रहे हैं और दिन-दिनभर धूप में खड़े रहते हैं। उनमें इम्युनिटी पाॅवर बनी रहे, इसलिए उन्हें भी परिवार आरोग्य किट बांटे जा रहे हैं।
