कोरोना काल बना केकड़ी क्षेत्र में -7 ने तोड़ा दम

केकड़ी 3 मई (पवन राठी)केकड़ी क्षेत्र में कोरोना काल बनकर टूट पड़ा है और असमय ही नागरिको को अपना ग्रास बनाने से बाज नही आ रहा है पी एम ओ नेमीचंद जैन ने बताया कि सोमवार को कुल 7 लोग असमय ही उपचार के दौरान ही कोरोना का ग्रास बने जिन्हें बचाने की पूरी कोशिश की गई थी।मृतकों में75 व 64 वर्षीय केकड़ी निवासी पुरुष 45 वर्षीय बिलिया निवासी एक पुरुष सहित 45 वर्षीय सरवाड़ निवासी एक पुरुष व 60-64-60वर्षीय तीन महिलाएं सम्मिलित है।
रविवार को268 सैंपल लिए गए थे जिनमें 90 कोरोना से संक्रमित पाए गए है जिनमे से केकड़ी शहर से 40 व ग्रामीण क्षेत्रो से 50 है।
वर्तमान में जिला अस्पताल केकड़ी की सूचना के अनुसार क्षेत्र में कुल 518 कोरोना के एक्टिव प्रकरण है।
सोमवार को 35 वायल रेमदिसिवर का उपयोग किया गया है। 10 रोगियों को स्वास्थ्य लाभोपरान्त अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।
पी एम ओ नेमीचंद जैन ने यह भी बताया कि सोमवार को 18 से 44 वर्षीय कुल242 व्यक्तियों जिनमे 141 पुरुष एवम 101 महिलाओ का टीका करण किया गया।

error: Content is protected !!