केकडी 3मई(पवन राठी) / अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने अजमेर संसदीय क्षेत्र के सभी प्रमुख चिकित्सा संस्थानों के साथ-साथ संभाग मुख्यालय पर स्थित प्रमुख जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय में कोविड-19 उपचार हेतु पर्याप्त एवं आवश्यक समुचित संसाधनों एवं जीवन रक्षक दवाओं आदि की सहज उपलब्धता पर एक ठोस योजना की अविलंब क्रियाविती हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व मुख्य सचिव निरंजन आर्य को पत्र लिखकर मांग की और पत्र के माध्यम से सांसद चौधरी ने उन्हें अवगत कराया कि गत 15 दिनों से समूचे प्रदेश के साथ-साथ मेरे अजमेर संसदीय क्षेत्र में भी कोरोना की इस द्वित्तीय लहर ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी दस्तक दी है ओर बड़ी संख्या में लोग पॉजिटिव आ रहे है।अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय मे मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है जिसके चलते अस्पताल में चिकित्सा संसाधनों यथा प्रमुखतया ऑक्सीजन की अनुपलब्धता,सिलेंडर रिफिलिंग हेतु अतिरिक्त सिलेंडरों की अनुपलब्धता, आईसीयू /ऑक्सीजन/ वेंटिलेटर वाले बैडो की अपर्याप्तता, रेमेडीशिवर इंजेक्शन की कमी, पल्स ओक्सीमिटर, नेबुलाजियर आदि का अभाव हो रहा है वहीं अजमेर जिले में राजस्थान के सबसे बड़े उपखंड मुख्यालय एवं विश्व विख्यात मार्बल नगरी किशनगढ़ के साथ-साथ केकड़ी,नसीराबाद, पुष्कर, मसूदा ,विजयनगर ,दूदू ,फागी आदि स्थानों पर संचालित सरकारी एवं प्रमुख निजी चिकित्सा संस्थानों में भी कमोबेश यही स्थिति होने से कोरोना मरीजों को समग्र एवं यथा समय समुचित सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है और कोरोना संक्रमित मरीजों की प्रतिदिन अकाल मृत्यु हो रही है। जिससे पीड़ित परिवारजन एवं आमजन में अब स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं चिकित्सा अधिकारियों के प्रति नाराजगी बढ़ रही है।
पत्र में उन्होंने अवगत कराया कि गत दिनों तो अजमेर स्थित जेएलएन अस्पताल के मुख्य द्वार पर अस्पताल एवं पुलिस प्रशासन द्वारा ताला लगाए जाने से नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं किए जाने से जिले के किशनगढ़, केकड़ी, मसूदा, पुष्कर, नसीराबाद, विजयनगर ,ब्यावर आदि क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित रेफर गंभीर रोगियों को अपने एंबुलेंस में ही ऑक्सीजन लगाकर उनके परिजन इधर-उधर निजी चिकित्सालय के चक्कर काट रहे हैं।
ओर अब अजमेर जिले में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं ।हालांकि वर्तमान जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की संपूर्ण जिला टीम इस कोरोना महामारी की दूसरी लहर में एक जांबाज सैनिक के रूप आमजन के समक्ष खड़ी होकर उनकी सेवा कर रही है जो निश्चित ही धन्यवाद के पात्र भी है लेकिन इलाज हेतु समुचित संसाधनों एवं दवाओं की कमी के चलते दिन प्रतिदिन बढ़ रहे मरीजों को समुचित इलाज की पर्याप्त सुविधा नहीं मिल रही है।
अतः आपसे मेरा करबद्ध निवेदन है कि आप अविलंब अजमेर संभाग मुख्यालय के साथ-साथ अजमेर जिले के समस्त उपखंडों एवं दूदू, फागी उपखंड मुख्यालय पर भी स्थित समस्त सरकारी चिकित्सा संस्थानों में प्रतिदिन भर्ती मरीजों के आंकड़ों के आधार पर आवश्यक जीवन रक्षक उपकरणों, दवाओ आदि संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता की सुनिश्चितता हेतु आवश्यक विभागीय कार्रवाई कराकर जिला प्रशासन एवं चिकित्सा प्रशासन को सहयोग हेतु निर्देशित करा कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेते हुए एक ठोस योजना की क्रियान्वित अविलंब कराकर तत्काल कोरोना संक्रमित मरीजों एवं उनके परिवारजनों को राहत प्रदान करावे।