केकड़ी 3 मई(पवन राठी)नगर पालिका केकडी द्वारा जन आंदोलन अभियान नो मास्क नो एन्ट्री के तहत मल्टीमीडियां व अन्य प्रचार माध्यमो से वेक्सीनेशन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की आमजन में जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के तहत केकड़ी शहर में कोरोना शवों के दाह संस्कार एवं कोविड मृत व्यक्तियों के परिवारजनों को निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराने, मृतक के घर एवं आस-पास के क्षेत्र एवं दाह संस्कार स्थल को सेनेटाईजर कार्य हेतु 24 घंटे के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित है। आज 2 कोविड मृतको के शवों(केकड़ी) को शव वाहन से शमशान पहुंचाया। तथा माइक्रो कन्टेन्मेन्ट जोनों में व उपखण्ड कार्यालय, निर्वाचल कार्यालय, पंचायत समिति, कोर्ट परिसर, पुलिस थाने में हाईपोक्लोराईड से छिडकाव किया गया तथा पालिका द्वारा वार्डो में विभिन्न स्थानों पर नयी स्पे्र मशीन द्वारा व पालिका के अग्निशमन वाहन द्वारा बाजार व अन्य स्थानों व कोरोन्टाईन सेंटर सोडियम हाईपोक्लोराई छिड़काव किया गया है।
अधिकारी के आदेशानुसार मौके पर रामगोपाल डांगा टीम प्रभारी व टीम के द्वारा बाजार में बिना मास्क वाले व्यक्तियों को समझाईज की गई व सोसिएल डिस्टेंस की पालना नहीं करने वाले का 5 व्यक्ति के चालान काटकर कुल 1000 राशि वसूली की गयी।इस मौके पर रामगोपाल डांग (चालान टीम प्रभारी) वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक सोहन सिंह गौड़, शब्बीर अहमद, शशिकांत दाधीच, विमल कुमार दाधीच सफाई शाखा प्रभारी एवं सफाई शाखा के सहायक प्रभारी राकेश कुमार पारीक, आशीष, सहा. सफाई जमादार, सहित सफाई कर्मचारी टीम उपस्थित रहे।
