जरूरतमन्द दिव्यांगो को मिलेगा राशन

अजमेर, दिनांक 5 मई 2021 राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास द्वारा कोविड-19 की दूसरी लहर की गंभीरता को देखते हुए अति गरीब और जरूरतमंद दिव्यांगजनों के परिवारों के लिए राशन, दवाइयां और मास्क वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ अजमेर जिला कलेक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित द्वारा अन्नपूर्णा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर महोदय ने कहा की कोविड की इस गंभीर परिस्थिति में संस्था द्वारा दिव्यांगों और अति गरीब लोगो के लिए उठाया गया ये कदम बहुत ही सराहनीय है। संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया की संस्था द्वारा नीति आयोग भारत सरकार एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार कोविड -19 के तहत मदर एन.जी.ओ. की भूमिका के तहत प्रारम्भ किये गए राहत कार्यक्रम के प्रथम चरण में 500 गरीब दिव्यांगजनो के परिवारों को 10 किलो आटा, 1 किलो शक्कर, 1 किलो नमक, 1 किलो मिक्स दाल, 250 ग्राम चाय, 250 ग्राम लाल मिर्च, 250 ग्राम हल्दी, 250 ग्राम धनिया, 1 लीटर तेल, 2 साबुन और परिवार के सदस्यों के अनुसार मास्क वितरण किया जायेगा। उन्होंने ये भी बताया की संस्था अजमेर जिले में लगभग 2000 दिव्यांगो के पुनर्वसन के लिए कार्य कर रही है उन्ही में से जो लोग अति गरीब है उनको ये राशन किट उपलब्ध करवाए जायेंगे। संस्था मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर कौशिक ने बताया की राहत कार्य के अगले चरण में संस्था द्वारा अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर, यज्ञ नारायण चिकित्सालय किशनगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूपनगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुरसुरा और शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंचशील अजमेर के लिए आवश्यक उपकरण जैसे ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर, दवाइयाँ, आदि की उपलब्धता के लिए प्रयास कर रही है ताकि इस कठिन परिस्थिति में जरूरतमंद लोगो को राहत पहुँचायी जा सके। इस अवसर पर संस्था से अतिरिक्त निदेशक तरुण शर्मा, भंवर सिंह गौड़, राजकुमार सुनारीवाल और मुकेश पलरिया भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!