केकड़ी 5 मई (पवन राठी)कोरोना का तांडव केकड़ी क्षेत्र में बेरोक टोक जारी है।कोरोना काल का सबसे बड़ा ब्लास्ट आज हुवा और एक साथ 226 पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पी एम ओ नेमीचंद जैन ने बताया कि मंगलवार को563 सैंपल लिए गए थे जिनमें 226 पॉजिटिव मिले है। दो उपचाराधीन रोगियों की मौत हुए ।मृतकों में 92 वर्षीय राजपुरा निवासी चंद्रा कंवर महिला एवं 48 वर्षीय सरवाड़ निवासी पुरुष हेमेंद्र सम्मिलित है।
जैन ने यह भी बताया कि 25 रोगियों को स्वास्थ्य लाभोपरांत अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।वर्तमान में 387 केस एक्टिव मोड़ में है। 356 का टीकाकरण किया गया।रेमदिसिवर इंजेक्शन किसी भी रोगी को नही लगाया गया है।
जैन ने बताया कि पटेल स्कूल में बनाये गए कोविद सेन्टर को बुधवार को 5 बेड से शुरू कर दिया गया है।
केकड़ी पुलिस द्वारा 2 को क्वारन्टीन सेन्टर भेजा गया।
आज के ब्लास्ट के आंकड़ो से सामने आया है कि शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना का कहर तेजी से फैलता जा रहा है।
