जवाहर फाउंडेशन ने दिए जेएलएन को पलंग स्टैंड, पल्स आक्सीमीटर

अजमेर 5 मई 2021 – कोरोना महामारी व जनहित में सेवा को मध्यनजर रखते हुए जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक रिजु झुनझुनवाला द्वारा पूर्व घोषणा के तहत आज 60 बेड, गद्दे, तकिए, बेड साइड लाॅकर, स्टैंड, 120 बेडशीट 60 पल्स आॅक्सीमीटर संभाग के सबसे बडे अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय को सौपे।
जवाहर फाउंडेशन की सदस्या कांग्रेस मेयर प्रत्याशी एवं पार्षद द्रोपदी कोली ने बताया कि झुनझुनवाला हमेशा दलित एवं गरीब पीड़ित की मदद को तैयार रहते हैं इस करोना महामारी ने भयानक विकराल रूप दिखाया है ऐसे में बेड, पलंग, आॅक्सीजन कंस्ट्रक्टर, वेंटीलेटर चिकित्सकीय यंत्र पीड़ित मरीजों के लिए जीवन के लिए अधिक आवश्यक हो गए इनके अभाव में व्यक्ति दम तोड़ रहा है। ऐसे में झुनझुनवाला का यह कदम सराहनीय व प्रशंसनीय हैं वह साधुवाद के पात्र हैं । आगे भी कई साधनों के लिए वह प्रयासरत है अजमेर में नहीं भीलवाड़ा में भी इसी प्रकार करोना संक्रमित पीड़ितों की मदद कर रहे हैं उनका यह प्रयास मनुष्य जीवन के लिए संजीवनी बन रहा है।
इस अवसर पर हरिप्रसाद जाटव, विनोद नकवाल, विष्णु गौड, मुकेश सबलानिया, सरोज गहलोत इत्यादि मौजूद थे।

(द्रोपदी कोली)
मो. 9351329069

error: Content is protected !!