जिला कलेक्टर ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ पर जताया संतोष

केकड़ी 7 मई(पवन राठी)जिला कलेक्टर अजमेर ने आज जिला अस्पताल केकड़ी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची।
जिला कलेक्टर के अचानक आगमन से समूचा अस्पताल सन्न रह गया।
अस्पताल प्रभारी डॉ एन सी जैन ने जिला कलेक्टर को जिला अस्पताल की तमाम गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया सांसद की और से 10 तथा राज्य सरकार की और से 15 ऑक्सीजन कॉन्सेंटटर प्राप्त हो चुके है तथा सरकार की और से 10 कॉन्सेंटटर आज शाम तक पंहुच जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने अस्पताल में अभी कार्यरत ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन किया भर्ती मरीजों से बात की तो सामने आया कि मरीज और उनके परिजन अस्पताल की सुविधाओं से संतुष्ट है।
वर्तमान ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 30 सिलेंडर प्रतिदिन की है।जिसे बढ़ाने की कार्यवाही चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की मंशा के अनुरूप प्रोसेस में है।
जिला कलेक्टर ने सम्पूर्ण व्यवस्थाओ पर संतोष व्यक्त किया।
अस्पताल प्रभारी एन सी जैन का कहना है कि “जब तक सांस है तब तक मुझे रोगियों की पूर्ण सेवाओ की आस है”मेरी दिली इच्छा है कि किसी भी घर का चिराग ना बुझे और ना कोई विधवा हो।
मेरी पूरी टीम का मुझे पूरा सहयोग मिल रहा है मैं और मेरी टीम पूरी तरह से रोगियों की सेवाओं के लिए समर्पित है।

error: Content is protected !!