सभी जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता महामारी विपदा काल मे सेवा हेतु जुट जाएँ–भूतड़ा

केकडी,8 मई(पवन राठी) / कोविड महामारी के मद्दे नजर शनिवार को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सभी मण्डल अध्यक्ष,मण्डल पदाधिकारी,मण्डल के जनप्रतिनिधियो व वरिष्ठजनों के साथ संगठनात्मक व महामारी के विषयों पर वर्चुवल मींटिंग सम्पन्न हुई,वर्च्युअल मीटिंग में भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना के प्रथम कालखंड में भी भाजपा अजमेर देहात के कार्यकर्ताओं ने मास्क बनाकर वितरण,आवश्यकता वालो को भोजन पैकेट,चाय नाश्ता,राशन सामग्री किट आदि की व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया था व कोरोना वारियर्स का मनोबल बढ़ाने हेतु उनका सम्मान भी किया था जिनमे प्रशासनिक अधिकारि, डॉक्टर्स,पुलिस कर्मी,स्वच्छता सैनिक,बैंककर्मी सहित सेवाएं दे रहे सभी राजकीय व स्वंयसेवी संगठन शामिल थे।इस बार भी हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 45 वर्ष से ऊपर तक के लोगो को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाई,गरीबो को मुफ्त राशन उपलब्ध करवा रहे है,ऑक्सीजन की,टेंकरो की रेल व हवाईजहाज से राज्यो में सप्लाई कर रहे है,हमारे सभी सांसद व विधायक ऑक्सीजन कंसटन्ट्रेटर व चिकित्सालयों में उपकरण दिलवा रहे है व सभी कार्ययक्रत व जनप्रतिनिधी सम्पूर्ण देश मे सेवा ही संगठन 2 के नाम से पार्टी के कार्यकर्ता सेवा कार्य कर रहे है,हमारे प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी व विधायक सभी सेवा कार्यो में जुटे हुए है। इसी क्रम में भाजपा अजमेर देहात के कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों द्वारा रक्तदान शिविर,मास्क वितरण,गांवों में व शहर के वार्डो में सेनेटराईजेशन सहित भाप व काढ़ा सप्ताह में जगह जगह शोशियल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए गांवों में काढ़ा वितरण,बुजुर्गों की दवा लाने,वेक्सीनेशन करवाने,पक्षियों के परिंडे बांधने जैसे सेवा कार्य कर अपना सहयोग प्रदान कर रहे है,भूतड़ा ने सभी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से विपदा के समय हर सम्भव सहयोग में जुटने का आव्हान किया।वर्चुअल मीटिंग में भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका,केकडी शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी,कादेड़ा अध्यक्ष राजेंद्र छीपा, केकडी प्रधान होनहार सिंह,युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी उज्ज्वल जेन,धनराज चौधरी ने भी अपने क्षेत्रो में किये जा रहे सेवा कार्यो व समस्याओं के संदर्भ में बताया की जिनका चिकित्सालय में एडमिशन नही हो रहा ऐसे रोगियों के लिए घर पर ऑक्सिनन सिलेंडर की समस्या का मुख्य मुद्दा बताया क्योकि निजी गैस एजेंसी वितरकों के सिलेंडरो का सरकार द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया है,साथ ही केकडी शहर अध्यक्ष अनिल राठी ने अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी का आभार जताया जिन्होंने विषम परिस्थितियों में ऑक्सीजन की समस्या हल करने हेतु केकडी सहित सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र में अपने सांसद कोष से लगभग 1,25 करोड़ रुपयों से ऑक्सीजन कंसटन्ट्रेटर सहित अन्य उपकरणों हेतु दिए।
वर्चुअल बैठक के मुख्य वक्ता देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा थे व बैठक में आईटी प्रकोष्ठ के देहात जिला संयोजक मोहित जेन, देहात जिला महामंत्री रायचन्द बागड़ी व पवन जेन,सेवा ही संगठन जिला संयोजक सत्यनारायण चौधरी,जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर,भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका व भूपेंद्र सिंह शक्तावत,केकडी प्रधान होनहार सिंह,सावर प्रधान आशा बागड़ी,केकडी शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी,ब्रम्हाणी माता मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर,गणेशचोकी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र छीपा, बावनमाता मण्डल अध्यक्ष कालू राम फौजी,बजरंग मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर गोस्वामी,वीरसावरकर मण्डल अध्यक्ष राजबीर भींचर,सरवाड़ शहर मण्डल अध्यक्ष प्यारे लाल खींची,केकडी नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चोधरी,केकडी महामंत्री रामबाबू सागरिया,अर्जुन सिंह शक्तावत,पार्षद कोमल राठी,प्रीति जेन,डिम्पल बेनीवाल,उषा जेन,मनोज कुमावत,सुरेश साहू,केकडी महिला मोर्चा महामंत्री अनिता राठी,केकडीआईटी संयोजक रोहन राठी,सरवाड देहात आईटी संयोजक पवन साहू,सरवाड शहर उज्ज्वल जेन,रितेश जेन धनराज चौधरी,रोहित जांगिड़,देववृत सिंह राठौड़,कुशल सोनी,राजेंद्र न्याति, राकेश शर्मा मुकेश लौहार, कौशल सेन अंकुश चौधरी,भूपेंद्र सिंह शकतावत, रवि सुरेश, श्याम सुंदर शर्मा महेंद्र सिंह, रामनारायण कुमहार,शंकर सिंह सहित कई सदस्यो ने शिरकत की,।

error: Content is protected !!