केकड़ी 8 मई (पवन राठी)केकड़ी क्षेत्र में कोरोना का तांडव निर्बाध रूप से जारी है।कोरोना की शतकीय पारी बे रोक टोक जारी है फर्क केवल इतना है कि ग्रामीण क्षेत्र कोरोना की महामारी का दंश झेलने को मजबूर है।
जिला अस्पताल प्रभारी एन सी जैन ने बताया कि 378 सम्पल्स की जांच से 123 पॉजिटिव नए मिले है।केकड़ी शहरी क्षेत्र में 51 व ग्रामीण क्षेत्र से 72 रोगी है। बीते 24 घंटो में 42 रोगियों द्वारा कोरोना से जंग जीती जा चुकी है ये सभी होम आइसो लेशन में थे।अस्पताल से 19 रोगियों को स्वास्थ्य लाभो परांत छुट्टी दी गई है। वर्तमान में क्षेत्र में कोरोना के 418 एक्टिव केस है। 8 रोगियों को रेमदिसिवर इंजेक्शन लगाए गए।
डॉ जैन ने बताया कि 4 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है।मृतकों में 50 वर्षीय सोलखुर्द भिनाय निवासी हरी सिंह59 वर्षीय अजगरा निवासी महावीर 42 वर्षीय जेतपुरा भिनाय निवासी राधेश्याम एवम 42 वर्षीय खिड़की गेट केकड़ी निवासी पन्नालाल सम्मिलित है।
केकड़ी पुलिस द्वारा कोविड गाइड लाइन तोड़ने के आरोप में 2 व्यक्तियों को क्वारन्टीन सेन्टर भेजा गया।
ऑक्सीजन प्लांट भवन माह के अंत तक होगा तैयार:-
डॉ जैन ने यह भी बताया कि ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए अस्पताल द्वारा भूमि उपलब्ध करवा दी गई है।भवन निर्माण 29 मई तक संबबधित को पूर्ण किये जाने के आदेश दिए जा चुके है।उसके बाद ही प्लांट स्थापित हो सकेगा जिसकी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पालिका प्रशासन द्वारा इस संबंध में आज 8 मई तक प्लांट लगानेवाली कंपनियों से प्रस्ताव आमंत्रित किये गए थे। पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू से जब इस बाबत जानकारी मांगी गई तो वे कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाए।