आज दिनांक 11 मई 2021 – वार्ड संख्या 50 नगर निगम पाषर्द नरेष सत्यावना द्वारा कोविड़-19 महामारी में आक्सीजन कंसन्ट्रटर हेतु स्वयं के विकास कार्य के बजट में से 5 लाख लगाने बाबत् माननीया नगर निगम महापौर महोदया को पत्र सौपा गया।
यह जानकारी देते हुए नरेष सत्यावना ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते नागरिकों को आॅक्सीजन की जरूरत पड़ रही है, जिसके ना मिलने से मरीज को मौत का सामना कर जिन्दगी गवानी पड़ रही है। अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने में अस्पताल असमर्थ है जिस कारण आमजन को भारी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है व जन-जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी के चलते माननीय माहापौर महोदया से इस संदर्भ में मेरे विकास कार्य के बजट में से रू. 5 लाख (रूपये पांच लाख) की राषि द्वारा आॅक्सीजन कंसन्ट्रटर खरीदे जाने बाबत् पत्र लिखा गया ताकि मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके और उन्हें आॅक्सीजन सिलेन्डर के लिये भटकना ना पड़े।