कोरोना संक्रमण को रोकने में सरकार पूरी तरह से विफल

केकडी, 13 मई(पवन राठी) हिंदुस्तान में वर्तमान में कोरोना संक्रमण महामारी के रूप में आक्रामक रूप से फैलता जा रहा है केंद्र सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है देश में उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करने के साथ ही विदेशों से भी हर तरह की सहायता प्राप्त हो रही है लेकिन राजस्थान में अशोक गहलोत जी की सरकार कोरोना महामारी से लड़ने में पूरी तरह नाकाम नकारा साबित हुई है।भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका ने कहा कि राजस्थान सरकार पीएम केयर्स फंड से प्राप्त 201. 58 करोड रुपए की राशि का पूर्ण रूप से उपयोग नहीं कर पाई, केंद्र सरकार द्वारा 10 मई 2021 तक आवंटित 435 मेट्रिक टन ऑक्सीजन गैस को सरकार राजस्थान में लाने में नाकाम रही, पीएम केयर्स फंड से राजस्थान को 1500 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए गए परंतु उनका पूरा उपयोग नहीं हो पाया है,दूसरी
तरफ केंद्र सरकार द्वारा हिंदुस्तान में 581 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय किया है जिसमें 16 नए ऑक्सीजन प्लांट राजस्थान में लगाए जाने हैं।
अजमेर जिले में कोरोना रोकथाम के लिए राजकीय चिकित्सालयो की स्थिति बड़ी खराब है संपूर्ण जिले में अस्पतालों में बेड नहीं है दवाइयां नहीं है ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था नहीं ह। एक तरफ 45+ वर्ग के पात्रों को वेक्सिन की दूसरी डोज नहीं मिल पा रही है वहीं पर 200 डोज वेक्सिन की खराब हो गई है यह सरकार और प्रशासन की लापरवाही का जीता जागता उदाहरण है।
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान सरकार से अपेक्षा करती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना चरम सीमा पर है अतः ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्ट और दवाइयों की समुचित व्यवस्था की जावे, पीएम केयर्स फंड द्वारा आवंटित वेंटिलेटर यथाशीघ्र इंस्टॉल किए जाएं,जब लोगों द्वारा स्वैच्छिक प्लाज्मा दान दिया जा रहा है तो अस्पताल में कोविड मरीजों से दस हजार रु शुल्क लेना आम जनता के साथ अन्याय है, राजस्थान सरकार 45+ आयु वर्ग के सभी वर्ग को दूसरी डोज व 18+ आयु वर्ग के सभी के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराएं जाएं,विनायका ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि राजस्थान में संपूर्ण लोकडाउन लगा हुआ है ऐसे में संपूर्ण राजस्थान में नल व बिजली के बिल माफ कर आम जनता को राहत दी जाए, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देकर युवाओं को राहत दी जावे।

error: Content is protected !!