धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार-आज 569 सेम्पल्स में मिले 84 पॉजिटिव

मौतों का ग्राफ भी आया नीचे-आज हुई केवल 2 रोगियों की मौत
=============
केकड़ी 13 मई(पवन राठी)कोरोना की रफ्तार अब केकड़ी क्षेत्र में धीमी पड़ने लगी है।बुधवार को जिला अस्पताल के प्रभारी डॉ एन सी जैन ने बताया कि बुधवार को 569 सेम्पल्स की जांच में केवल 84 नए संक्रमित सामने आये है।इनमे से केकड़ी शहर से 31 एवम ग्रामीण क्षेत्र से 53 नए संक्रमित आये है।
आज 18 से 44 वर्षीय 172 लोगो के टीके लगाए गए।इनमे 90 पुरूष और 82 महिलाएं सम्मिलित है।
कोरोना संक्रमितों की मौतों का ग्राफ भी बुधवार को गिरकर 2 पर जाकर रुक गया।बुधवार को जो दो रोगी कोरोना का काल बने उनमे 41 वर्षीय सावर निवासी पुरुष वीरेंद्र सिंह एवम मालपुरा निवासी 45 वर्षीय महिला पिंकी सम्मिलित है।
डॉ जैन ने बताया कि बुधवार को अस्पताल से स्वस्थ होने पर 19 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया जबकि होम आइसोलेशन में रहकर 20 संक्रमितों ने कोरोना से जंग जीती है। वर्तमान में क्षेत्र में कुल367 एक्टिव केस है। 21 रोगियों को रेमड़े- सीवर इंजेक्शन लगाए गए।
=============
दूसरे टीके के लिए मची अफरा तफरी
============
कोरोना के दूसरे टीके के लिए स्लॉट नही मिलने के कारण भरी गर्मी में भाग दौड़ करते देखा गया।इससे अफरातफरी मच गई जिसपर 12 से 16 सप्ताह की अवधि रखने की घोषणा के बाद ही विराम लग पाया।

error: Content is protected !!