केकड़ी 14 मई(पवन राठी)राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाजटा के प्रधानाचार्य जगदीश गुर्जर के पिता रामदयाल गुर्जर का 88 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक से बाजटा में 13 मई 2021 को निधन हो गया।उन्होंने 13 मई को प्रातः 10-30बजे अंतिम सांस ली-वे अपने पीछे 4 पुत्रो एवम 1 पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए है।उनके पुत्रो में जगदीश गुर्जर प्रधानाचार्य बाजटा के पद पर है दूसरे पुत्र महावीर गुर्जर सी आर पी एफ से रिटायर्ड है तीसरे पुत्र रमेश गुर्जर अतिरिक्त विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत है चौथे पुत्र सांवरा गुर्जर भारतीय थल सेना में कार्यरत है जबकि एक मात्र पुत्री गीता राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है।
रामदयाल गुर्जर एक मृदुभाषी -मिलनसार- समाजसेवी थे ।उनके निधन से केकड़ी सहित बाजटा ग्राम में शोक की लहर छा गई।उनके परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार पैतृक ग्राम बाजटा में ही कर दिया है और कोरोना महामारी के कारण तीसरे के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है।केवल संदेशो के माध्यम से ही संवेदनाये व्यक्त करके खुद और परिजनों के स्वस्थ रहने की अपेक्षा शोक संतप्त परिजनों द्वारा की गई है।