केकड़ी 14 मई(पवन राठी)कोरोना का तांडव बेरोक टोक केकड़ी क्षेत्र में जारी है।
जिला अस्पताल प्रभारी एन सी जैन ने बताया कि 379 सेम्पल्स लिए गए।जांच उपरांत 90 नए पॉजिटिव सामने आए है-इनमे से केकड़ी शहर में 21 व ग्रामीण क्षेत्र से 69 रोगी सम्मिलित है। 13 रोगियों को रेमडिसिवर इंजेक्शन दिए गए।क्षेत्र में कुल
326 एक्टिव केस है।होम आइसोलेशन में 48 मरिजो ने कोरोना से जंग जीती है।अस्पताल से ठीक होने पर 19 रोगियों को छुट्टी दी गई है।
4 रोगियों को उपचार के दौरान ही कोरोना अपना ग्रास बनाने में सफल रहा।मृतकों में
45 वर्षीय बोराडा निवासी पुरुष बच्छराज-46 वर्षीय केकड़ी निवासी महिला शाहिना बानो-40 वर्षीय सरवाड़ निवासी राजरानी एवम 38 वर्षीय केकड़ी निवासी पुरुष नवल किशोर टेलर सम्मिलित है।