कोरोना के कारण घरो में मनाई परशुराम जयंती

केकडी 14 मई(पवन राठी)
आज शहर में समस्त विप्र परिवारों ने राजस्थान ब्राह्मण महासभा केकड़ी की अपील पर अपने घरों पर ही भगवान परशुरामजी का प्राकट्य उत्सव बड़ी धूमधाम से सपरिवार मनाया। राजस्थान युवा ब्राह्मण महासभा अजमेर जिलाध्यक्ष शेखर सिखवाल व राजस्थान ब्राह्मण महासभा खंड केकड़ी अध्यक्ष नाथू लाल शर्मा ने बताया कि
इस अक्षय दिन पर परिवारों ने अपने आराध्य को पकवानों के भोग लगाए व सायंकाल पंचदीप भी जलाए। हवन धूपादि आदि कर चिरंजीवी भगवान परशुरामजी से भारतवर्ष से कोरोना रूपी राक्षस को दूर भगाने तथा समस्त भारतीयों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। राजस्थान ब्राह्मण महासभा केकड़ी ने सभी से अपील भी की कि कोई जन बिना मास्क बाहर न निकले तथा सामाजिक दूरी बना कोरोना को हराने में सरकार व स्वास्थ्यकर्मियों का साथ दे। उपखंड के ब्राह्मण समाज ने जनता की सेवा कर रहे कोरोना वारियर्स की लंबी उम्र की कामना करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की भी कामना की।

error: Content is protected !!