भगवान आदिनाथ के पारणा दिवस पर श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की सदस्य श्रीमती प्रेमलता प्रियंका गंगवाल एवम अशोक कुमार सुपुत्र श्रीमती प्रेमदेवी गदिया के सहयोग से रोगियों एवम अन्य तीन सौ जरूरतमंद व्यक्तियों की भोजन व्यवस्था में सहयोग किया गया ।
इस अवसर पर ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र प्रभारी ब्रह्मचारी भईया सुकान्त जैन ने कहा कि बीमारी में दवाई का,भूख में भोजन का एवम धर्म मे दान का बहुत महत्व हैं और जो इन क्षेत्रों की व्यवस्था करने के प्रति हमेशा तैयार रहता हैं निश्चित ही वो प्रभु की भक्ति करता हैं एवम
श्री आदिनाथ भगवान की मुनि दीक्षा के छह माह पश्चात राजा श्रीयांस के यहां आहार हुवा जब से दान की महिमा गाई जाती हैं
श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी ने बताया कि समिति की सदस्याओ के सहयोग से प्रतिदिन अतुल पाटनी एवम मुकेश कर्णावट के संयोजन में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भोजन सेवा के साथ जीवदया के क्षेत्र में गऊशालाओं में हराचारा डलवाया जा रहा हैं जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा
मधु पाटनी
अध्यक्ष