केकडी 14 मई (पवन राठी)
कोरोना महामारी के भीषण दौर में लॉकडाउन के चलते केकड़ी के बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए आमजन की सुरक्षा के लिए यह लॉक डाउन लगाया गया है इसकी आप सभी पूर्ण पालना करें ताकि सभी स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें, कोरोना से सुरक्षा हेतु कॉविड वैक्सीन का टीकाकरण कार्यक्रम निरंतर जारी है अतः अपनी बारी आने पर ही टीकाकरण केंद्र पर जाएं,राजपुरोहित ने बताया कि शनिवार को”फर्स्ट डोज”18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वाली 200 डोज जिनका ऑनलाइन स्लॉट शनिवार के लिए बुक है केवल उन्हीं के लगेगा,तथा *सेकंड डोज*
जिन्होंने राजकीय चिकित्सालय केकड़ी में 15,16 या 17 अप्रैल को फर्स्ट डोज लगवाई है जो की कोवेक्सीन लगी है उन महानुभाव के सेकंड डोज आज शनिवार को लगाई जाएगी उक्त महानुभवों से अनुरोध है कि प्रथम डोज के समय उनके आधार कार्ड की फोटोप्रति पर मोबाइल नंबर, वैक्सीनेशन दिनांक एव वैक्सीन का नाम अंकित किया गया था उस पेपर को साथ में लावे ताकि किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
वे महानुभाव जिन्होंने फर्स्ट डोज वैक्सीनेशन अन्यत्र कहीं करवाया है तथा जिनके *कोवैक्सीन* ही लगा है एवं उन्हें फर्स्ट डोज लगवाए हुए 28 दिन से अधिक हो चुके हैं वह व्यक्ति भी सेकंड डोज हेतु आ सकते हैं परंतु वे आश्वस्त हो ले की उन्हें प्रथम डोज *कोवैक्सीन* की ही लगी है।
कृपया सेकंड डोज के लिए वही महानुभाव पधारें जिनके प्रथम डोज *कोवैक्सीन* की लगी है इस हेतु आप सभी से निवेदन है कि आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल में फर्स्ट डोज के बाद आए हुए मैसेज को भली-भांति देख लेवे कि आपको वेक्सीन कोविडशील्ड लगी है या *कोवेक्सिन* लगी है। आप खुद ये जांच कर ही कटारिया धर्मशाला में पधारे।शेष सभी से निवेदन है कि घर पर ही रहे। सुरक्षित रहे तथा अपनी बारी का इंतजार करे।