भगवान परशुराम जयंती पर वेलफेयर फण्ड को सौपी सहयोग राशी

भगवान परशुराम जयंती पर वेलफेयर फण्ड को सौपी सहयोग राशी, वेक्सीनेशन करवाने का जनहित में जारी किया सन्देश, कोरोना महामारी से निजात दिलाने की की प्रार्थना
अजमेर दि. 14 मई भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर अदालत परिसर में न्यायेश्वर मंदिर में कोविड 19 गाइडलाइंस की पालना करते हुए भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की गई तथा प्रतिवर्ष भव्य समारोह के रूप में आयोजित की जाने वाली जयंती को सादगी से मनाया औऱ उक्त आयोजन में व्यय की जाने वाली राशि ₹ 31000/- आम जन में सन्देश देने के उद्देश्य से जिला बार एसोसिएशन अजमेर के वेलफेयर फण्ड में समर्पित करते हुए सहयोग राशि जिला बार की वेलफेयर कमेटी को सौपी ताकि धार्मिक आयोजन के खर्च को वकीलों की आपात स्थिति अथवा कल्याण में खर्च किया जा सके, साथ ही भगवान परशुराम जयंती पर अधिवक्ताओं ने सन्देश दिया कि वे किसी भी अपने आराध्यदेव की जयंती , धार्मिक आयोजन, वैवाहिक समारोह, जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगांठ, पुण्यतिथि, अपने प्रियजन की स्मृति अथवा अपनी प्रबल इच्छा से अधिवक्ता कल्याण कोष में सहयोग राशि के रूप में अदा करने की पुरज़ोर अपील की है। उपस्थित अधिवक्ताओं ने भगवान परशुराम के त्यागपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेने की अपील करते हुए बताया कि धन की तीन गति होती है जिसमें भोग, दान व तीसरी गति नाश है। वर्तमान कोविड19 की परिस्थितियों में मनुष्य भोग नहीं पा रहा है, औऱ आमजन काल का ग्रास बनता जारहा है। ऐसे में लोगों को दान एवं परहित का महत्व समझना होगा लोक अभियोजक विवेक पाराशर ने बताया कि वकीलों ने सन्देश दिया कि योग करें या न करें, किंतु ज़रूरत पडने पर सहयोग अवश्य करें क्योंकि दुसरो को सहयोग देकर ही उसे अपना सहयोगी बनाया जा सकता है। इज़ अवसर पर भगवान की पूजा अर्चना कर सहयोग राशि बार को सौपी तथा जिला बार में आयोजित होने वाले प्रस्तावित वेक्सीनेशन केम्प के लिए 500 सेनेटाइजर व मास्क भी बार को समर्पित किये तथा फरसे की का पूजन किया। इसके साथ ही आम जनता में वेक्सीनेशन हेतु जनजागृति लाने के लिए वैक्सीन इंजेक्शन को प्रतीक के रूप में हाथों में लेकर अधिकाधिक वेक्सीनेशन कराने का संदेश प्रसारित भी किया तथा इस अवसर पर बार के वरिष्ठ अधिवक्ता स्व अवधेश डेविड व स्व बीना वर्मा व अन्य अधिवक्ताओं द्वारा बार के वेलफेयर फण्ड की मृत्यु उपरांत 1 लाख की राशि समर्पित किये जाने पर उनके परिवार का धन्यवाद भी ज्ञापित किया। उस अवसर पर अंत मे 5 मिनट कोरोना महामारी समाप्ती के लिए प्रार्थना की। वेलफेयर फण्ड मे सहयोग करने वाले अधिवक्ताओं में अजय त्रिपाठी, विवेक पाराशर, दीपक शर्मा, योगेंद्र ओझा, जेपी शर्मा, बृजेश पांडे, उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, सुशील शर्मा, अनिल गौड़, पवनशर्मा, राहुल भारद्वाज, अरुण शर्मा, लोकेश भिंडा, आशीष राजोरिया, अनूप शर्मा, राजीव जोशी, मुनेश तिवारी, विजय मिश्रा, केके शर्मा, सुनील कौशिक , भरत शर्मा, कपिल शर्मा, दिनेश राठौड़, रवि शर्मा, इत्यादि शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर ईद के मौके पर अब्दुल रशीद व एहतेशाम चिश्ती ने भी बार के वेलफेयर फण्ड में सहयोग देने की घोषणा की है एवं साथी अधिवक्ताओं से भी सहयोग देने की अपील की है। इस अवसर पर अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता एवं एडवोकेट विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने कोविड महामारी में परलोक सिधारे गए वकीलों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की व बार एसोसिएशन अजमेर द्वारा कोविड महामारी के अंतर्गत किये जा पुनीत कार्यों की सराहना की।
विवेक पाराशर, लोक अभियोजक अजमेर।
मोब न 9983335001

error: Content is protected !!