द स्मार्ट अजमेरियन का सामाजिक सरोकार

कच्ची खाद्य साम्रगी वितरण कार्यक्रम
____________________
अजमेर ! 14/5/21 ! शुक्रवार!द स्मार्ट अजमेरिन संस्था के उपाध्यक्ष दिनेश के शर्मा के परिवार की तरफ वर्तमान में कोविड के कारण प्रतिदिन कमा कर गुजर बसर करने वालो की बिगड़ती आर्थिक परिस्तिथियों को देखते हुए आज दिनाक 14 मई को उनके पिता शेर सिंह जी के निधन के बाद प्रथम मासिक तिथि के मौके पर अपनी कॉलिनी के घरों में काम करने वाली जरूरत मंद बाईयों को चिन्हित कर उन्हें कच्ची खाद्य सामग्री के पैकेट जिसमे आटा, दाल, चावल,तेल,शक्कर,चाय पत्ती,नमक व साबुन आदि सामग्री अपनी माता जी सावित्री देवी के हाथों व संस्था के अन्य सदस्य डॉ शारदा गौतम व श्रीमती कंचन शारदा द्वरा भी सामग्री उपलब्ध कराई गई जिसे तारागढ़ व आसपास के जरूरत मंद परिवारों में वितरित किया गया,इस प्रकारआज लगभग 150 परिवार लाभान्वित हुए।
संस्था संरक्षक हरिराम कोढवानी ने बताया कि संस्था के सभी पदाधिकारी और सदस्य सदस्य कॅरोना के इस विकट समय मे अपने निजी और संस्था के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की निःस्वारह सेवा की भावना से हर समय कार्य करने के लिए तत्पर रहते है व जो भी संभव सहायता हो सकती है करने का प्रयास करते है।
बुरे वक्त में लोगो के दुख दर्द में सहभागी होना ही सबसे बड़ा परमार्थ है यही द स्मार्ट अजमेरिन संस्था का मूल मंत्र है। इस अवसर पर सोना धनवानी ,दिनेश के शर्मा, गुलजीत सिंह छाबडा,गिरिश आसनानी,अविनाश शर्मा मौजूद थे

error: Content is protected !!