दो युवाओं की पहल बनी, उपखंड क्षेत्र का वरदान

*आपातकालीन स्थिति में जीवनदायिनी समिति अरांई संस्था बनाकर दो युवाओं ने किया कार्य शुरू*
*महज तीन-चार दिन में ग्रामीण क्षेत्र से कर ली करीब तीन लाख रूपये की सहयोग राशि एकत्रित।*
*महामारी को देखते हुए दो कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन मास्क और ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर सहित उपकरण अपने स्तर पर खरीदें।*

*दोनों युवाओं ने किया मार्गदर्शन समिति का किया गठन*

*दो युवाओं ने उपखंड व पंचायत समिति क्षेत्र अरांई में जीवनदायिनी समिति बनाकर जन सहयोग से किया कार्य शुरू*
*समिति का प्रमुख लक्ष्य उपखंड व पंचायत समिति क्षेत्र क्षेत्र के कोरोना से संक्रमित मरीजों को मिले बेहतर चिकित्सीय सुविधा।*

*जीवनदायिनी समिति अरांई के देवतुल्य दानदाताओं के जन सहयोग से व प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से उपखंड व पं.स. क्षेत्र अरांई में ऑक्सीजन बेड की सुविधा शुरू हो चुकी है।*

*जीवनदायिनी समिति अरांई के द्वारा इस जनहितकारी कार्य हेतु निम्न सामग्री को क्रय किया गया है।*

*2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 10 लीटर क्षमता- राशि 188000 रुपए (लगभग 18 मई तक हमारे पास उपलब्ध होंगे)*
*ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर- राशि- 40000 रुपए (संख्या- 20)*
*100 ऑक्सीजन मास्क- (20 आज उपलब्ध)*

*जीवनदायिनी समिति के गणमान्य मार्गदर्शन सदस्यों व उपखंड के प्रशासनिक अधिकारियों के प्रयासों से 10 ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाकर ऑक्सीजन बेड की सुविधा शुरू हो चुकी है।*

*जीवनदायिनी समिति अरांई का यह मंच राजनीतिक गतिविधियों से परे जन सहयोग के हितार्थ को ध्यान में रखकर बनाया गया मंच है। इस मंच का उद्देश्य हमारे अपने उपखंड क्षेत्र अरांई में स्थित कोविड सेंटर में बेहतर चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ दिलाना है। जिससे कि उपखंड क्षेत्र के बीमार व्यक्ति को बेहतर चिकित्सीय सुविधा के लिए उपखंड क्षेत्र से बाहर ना जाना पडे़ और बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपखंड क्षेत्र अरांई में ही प्राप्त हो जाएं।*
*आने वाला समय बहुत ही भयावह होगा। इसलिए हमें अभी से पुरजोर तैयारी रखनी है।*
*जन सहयोग अभी नहीं, तो फिर कभी नहीं।*
*मानुष चेत सके तो चेत*

*जीवनदायिनी समिति अरांई की इस उत्कृष्ट पहल का आगाज मनोज कुमार भंडिया (समाजसेवी) और नवीन कुमार जोशी (समाजसेवी) ने मिलकर 8 मई 2021 के दिन सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप के माध्यम से मंच (ग्रुप) बनाकर शुरू किया था। जिसमें देव तुल्य दानदाताओं के जनसहयोग से करीब ₹300000 की राशि इकट्ठा हो गई है। कोविड सेंटर उपखंड व पंचायत समिति क्षेत्र अरांई में बेहतर चिकित्सीय सुविधा दिलवाने के लिए समिति के प्रतिनिधि अथक प्रयास कर रहे हैं।*

*इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ बढ़ाने के लिए जीवनदायिनी समिति अरांई द्वारा येन केन प्रकारेण 10 कंसंट्रेटर की व्यवस्था, आपातकालीन एंबुलेंस सेवा में रेफर केस के दौरान ऑक्सीजन सुविधा सुदृढ़ करने के साथ ही उपखंड एवं पंचायत समिति क्षेत्र अरांई में चिकित्सीय सुविधा बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे*

*🙏जीवनदायिनी समिति अरांई🙏*
*संरक्षक एवं निर्माणकर्ता*

*मनोज कुमार भंडिया*
*7737344120*
*नवीन कुमार जोशी*
*7737626466*

error: Content is protected !!