जवाहर फाउंडेशन ग्रामीण क्षेत्रों में चलाएगी जागरूकता अभियान

ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए किया जाएगा प्रेरित

रिजु झुनझुनवाला
अजमेर! वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए जवाहर फाउंडेशन अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाएगी । जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेन्द्र गोयल एवं शिव कुमार बंसल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड 19 संक्रमण शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है ।ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण की चेन तोड़ने तथा ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए नो मास्क नो एंट्री एवं नो मास्क नो मूवमैंट के तहत स्टीकर बैनर एवं फ्लेक्स लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चला कर मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जाएगा एवं निर्धन असहाय एवं जरूरतमंदों को मास्क वितरित किए जाएंगे । ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचने के लिए क्या सावधानी जरूरी है के बारे में बताया जाएगा !

जवाहर फाउंडेशन के अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला ने अजमेर जिले के ग्रामीणों से वैक्सीनेशन करवाने की अपील की है। उन्होंने अपील जारी कर बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन आवश्यक है और यह जीवन रक्षक एवं सुरक्षित है ! 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्ति अपना निकट के ई-मित्र में निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाकर निशुल्क टीका लगवायें ।

जवाहर फाउंडेशन में डॉ संजय पुरोहित एवं राजेंद्र गोयल के नेतृत्व ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान मास्क वितरण एवं ग्रामीणों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित करने हेतु एक कमेटी का गठन किया है जिसमें जगदीश जीनगर ,सुनील मारू ,बाबा रामदेव गुर्जर ,राकेश शर्मा छितरमल चौधरी ,तारा चंद गहलोत, भागचंद दगदी, जगदीश कुडिया, गुल मोहम्मद कायमखानी अरविंद शर्मा, नवीन शर्मा ,ऋषि टॉक ,राकेश सैन, ओमा मालाकार ,रामचंद्र खींची को शामिल किया गया हैं। फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने जानकारी दी की टीम के सदस्य ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाकर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेंगे एवं जरूरतमंदों को मास्क वितरित करेगें !

error: Content is protected !!