केकडी 15 मई,(पवन राठी)
कोरोना महामारी की विभीषिका में राजकीय जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में ए पॉजिटिव ग्रुप रक्त की कमी होने पर भाजपा सेवा ही संगठन द्वारा पीड़ित मानवता की सेवार्थ ए पॉजिटिव ग्रुप का रक्तदान करवाया गया व सभी से हम अपील करते है कि अपने रक्त ग्रुप की जांच ब्लड बैंक में करवाकर अपने मोबाइल नम्बर सहित पूर्ण जानकारी लिखवा देवे ताकि जरूरतमंद को आवश्यकता होने पर कॉल पर रक्तदान करवाकर जरूरतमंद की मदद की जा सके,आज इस मौके
सलारी निवासी सोपियां कश्मीर में तैनात फौजी भाई शांति लाल जी वैष्णव सलारी,लल्लाई निवासी रामचरण चौधरी व विशाल कुमार सेन व तनवीर खान ने रक्तदान किया,
इस मौके पर भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका,सेवा ही संगठन के जिला संयोजक सत्यनारायण चौधरी,जिला सहसंयोजक अनिल राठी,नेता प्रतिपक्ष पार्षद राजेन्द्र चौधरी,समर्पण निधि संयोजक मनोज कुमावत राकेश तेजी ने सहयोग प्रदान किया।
