नए 56 पॉजिटिव मिले, 41 ने कोरोना से जंग जीती

केकड़ी 15 मई (पवन राठी)2 की रफ्तार है कि कम होने का नाम ही नही ले रही ।इसको कम करने के लिए आंकड़ो का चल रहा खेल –फिर भी कोरोना नही हो रहा है फैल।प्रशासन द्वारा सम्पल्स की संख्या कम करके कोरोना पीड़ितों की संख्या कम करने का प्रयास करने के बावजूद भी रोगियों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है।कल केकड़ी क्षेत्र में 14 मई को 379 सेम्पल्स लिए गए थे 90 पॉजिटिव यानी23-74%थे आज शनिवार को 187 सेम्पल्स लिए और 56 पॉजिटिव केस आये जो 25%है ।इनसे स्पस्ट हो रहा है कि कोरोना की रफ्तार बेरोक-टोक बढ़ती ही जा रही है।
केकड़ी जिला अस्पताल द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन में बताया गया है कि 187 सेम्पल्स लिए गए और 56 पॉजिटिव नए सामने आए है।इनमे शहर से 24 और ग्रामीण क्षेत्र से 32 रोगी नए मिले है।
उपचार के दौरान 2 रोगियों ने दम तोड़ दिया।मृतकों में केकड़ी निवासी 84 वर्षीय रामस्वरूप पारीक एवम 32 वर्षीय केकड़ी निवासी महिला ममता सम्मिलित है।
शनिवार को 147 लोगो का टीकाकरण किया गया जिनमे 84 पुरुष एवम 63 महिलाएं है।
शनिवार को क्षेत्र में कुल 318 एक्टिव केस रहे। 11 रोगियों को स्वास्थ्य लाभोपरांत अस्पताल से डिस चार्ज किया गया। 41 रोगियों ने होम आइसो लेशन में रहकर कोरोना से जंग जीती।
15 रोगियों को रेमडी सीवर इंजेक्शन दिए गए।

error: Content is protected !!