जन अनुशासन पखवाड़े में शुरू की गयी मुहीम “अब कोई जानवर भूखा नहीं सोयेगा” पिछले 26 दिनों से लगातार जारी है।
संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं संयोजक नौरत बंसल ने बताया की संस्था द्वारा मूक पशु पक्षियों के भोजन की व्यवस्था लगातार जारी है जिसमे आज आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाले अजमेर के होली धड़ा निवासी स्वतंत्रा सैनानी श्री किशन जी अग्रवाल के सहयोग एवं प्रेरणा से शहर में नया बाजार, पुरानी मंडी, बजरंग गढ़ चौराहा, आगरा गेट, वैशाली नगर में विचरने वाली गौ माता एवं नगर निगम अजमेर द्वारा संचालित पंचशील स्थित कांजी हाउस में गौ माता को हरा चारा खिलाया गया साथ ही गौ माता के लिए पानी के टैंकर की भी व्यवस्था करि गयी.
कोषाध्यक्ष जय गोयल एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बतया की संस्था द्वारा गौ सेवा के अलावा जरूरतमंद लोगों के भोजन की व्यवस्था भी पिछले 3 दिनों से शुरू की है जिसमे अब तक 21 रिक्शे वालों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई गयी है इसके अलावा प्रत्येक दिन 100 भोजन के पैकेट सड़कों के किनारे रहकर अपना जीवन यापन करने वालो लोगों को खिलाये जा रहे हैं।
भोजन पैकेट वितरण में मुख्य सहयोग पियूष चांदावत एवं उनकी टीम का रहा.