केकड़ी अस्पताल को 20 ऑक्सीजन कनसनट्रेटर मिले

आज राजकीय चिकित्सालय केकड़ी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा जी द्वारा 20 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिनकी क्षमता 10 लीटर पर मिनट है संलग्न बैटरी बैकअप जो 15 मिनट तक बिना विद्युत के भी कार्य में रहेगा इस मशीन द्वारा एक साथ में 2 मरीजों को 10 लीटर पर मिनट के प्रवाह दर से ऑक्सीजन 93% शुद्धि के स्तर तक दिया जा सकता है साथ ही चिकित्सालय में पूर्व में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता में 37 सिलेंडर प्रति 24 घंटे से बढ़ाकर 105 सिलेंडर प्रति 24 घंटे की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट 15-20 जून तक मरीजों की सेवा के लिए बनकर तैयार हो जाएगा इस कार्य के लिए चिकित्सा मंत्री जी को हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।

error: Content is protected !!