श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति अजमेर की शिरोमणि संरक्षक श्रीमती रोशनी सोगानी ने राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में आने वाले मरीजों,उनकी देखभाल करने वाले परिवारजनों एवम अन्य तीन सौ जरूरतमन्दों को समिति की विशिष्ट सदस्य श्रीमती कला बज व नवग्रह कॉलोनी निवासी श्रीमती केला देवी प्रेमचंद जी जैन पहाड़िया के सहयोग से भोजन की सेवा दिलवाते हुवे कहा कि यह आपातकाल जैसा अवसर है व इस समय जो सेवा हम दे सकते है वो जरूर देनी चाहिए क्योंकि अगला भव किसने देखा है
श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी ने बताया कि इन दिनों ग्रीष्म ऋतु अपने परवान पर है इसलिए समिति सदस्याओ के सहयोग से मानव सेवा के साथ पशु पक्षी की सुरक्षा के उपाय की व्यापक व्यवस्था की गई हैं व अस्पताल परिसर में लायन अतुल पाटनी एवं मुकेश जी कर्णावट के संयोजन में शुद्ध एवम सात्विक भोजन की व्यवस्था लगातार जारी हैं
महिला संभाग मंत्री आशा पाटनी ने सेवा सहयोगी श्रीमती रेखा अनिल जी पहाड़िया परिवार व श्रीमती कला डिम्पल बज के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे इन सेवाओं के साथ अन्य सेवाओ को प्रारम्भ करने की जानकारी दी
मधु पाटनी
अध्यक्ष