शर्मा परिवार की अनूठी पहल, घर के बाहर लिखा ‘वैक्सीनेटेड फैमिली’, ताकि अन्य लोग भी वैक्सीन लगवाएं
ब्यावर, 16 मई। कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र जरिया वैक्सीन है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच ब्यावर शहर के एक परिवार ने अभिनव पहल की है। देलवाड़ा रोड स्थित कृष्णा कॉलोनी निवासी शर्मा परिवार ने लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए अनूठा तरीका ईजाद किया है। परिवार के सभी सदस्यों ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद अपने घर के बाहर ‘वैक्सीनेटेड फैमिली’ लिखा पोस्टर लगाया है। राजकीय पटेल स्कूल में वरिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि दूसरे देशों में वैक्सीनेशन के लिए लोग आगे बढ़कर आए और परिणामस्वरूप अमेरिका सहित कई देशों में संक्रमण के साथ ही मास्क व अन्य पाबंदियां भी खत्म हो गई। मगर भारत में लोग वैक्सीन लगवाने में अब भी संकोच कर रहे हैं। कोविड -19 टीकाकरण के बारे में गलत धारणाओं को दूर करने और लोगों को कोरोनावायरस बीमारी के खिलाफ टीके के बारे में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह पोस्टर लगाया गया है। उनके परिवार में सभी सदस्यों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। अब वे अपने पड़ौसियों, परिचितों और अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
