अजमेर/ आज अखबारों में अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी के इस बयान पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष प्रताप सिंह यादव ,पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश झालीवाल व उपाध्यक्ष एस.सी. विभाग सौरभ यादव के साथ ही अनेक नेताओं ने आश्चर्य व्यक्त किया जिसमें उन्होंने कहा कि देवनानी अपने गिरेबा मैं झांके कांग्रेसी, श्रीमती सोनिया गांधी ,राहुल गांधी, अशोक गहलोत व रघु शर्मा पर उंगली उठाई है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वासुदेव देवनानी प्रपंच रचने में एवं विधवा विलाप करने में माहिर हैं इनको कोरोना काल में इस प्रकार के राजनीतिक बयान देने से पहले श्री वासुदेव देवनानी को आत्मचिंतन करना चाहिए था कि जो कुछ वह बोल रहे हैं उसमें कितना सत्य है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गत वर्ष प्रधानमंत्री सहायता कोष नामक कोष पहले से ही अस्तित्व मैं होने के बाद भी ,उन्होंने पीएम केयर्स फंड के नाम से अलग से एक फंड बनाया व उसमें ऐसा क्लोज जोड़ा जिससे उसका ऑडिट भी नहीं हो सके व सूचना के अधिकार के तहत उसकी सूचना भी कोई नहीं ले सके ।
उस फंड से राज्यों के मदद करने के नाम पर राज्यों को दिए जाने वाली सहायता पर सांप की भांति कुंडली मारकर बैठ गए ।
राज्यों में जहां-जहां भी ऑक्सीजन प्लांट लगने हैं उन सब का ठेका राज्य सरकारों के माध्यम से ना होकर केंद्र सरकार ने अपने हाथ में रखा और अपने उद्यमी मित्रों को लाभान्वित करने के लिए ,पूरे देश में एक ही एजेंसी को ठेका देने की बात चर्चा में है । ऑक्सीजन प्लांट लगने के बिल की राशि का भुगतान भी केंद्र से ही ठेकेदार को प्राप्त होनी है वह सुपर विजन भी केंद्रीय एजेंसियों का ही होगा । राज्य सरकारों का काम तो मात्र जमीन उपलब्ध कराना था राजस्थान में जहां-जहां ऑक्सीजन प्लांट लगने थे वहां सभी जगह राज्य सरकार ने जमीन आवंटित कर दी ,लेकिन केंद्र सरकार की एजेंसी जिसे यह प्लांट लगाने थे उसने प्लांट नहीं लगा कर राजस्थान के साथ-साथ सभी राज्यों, जहां-जहां प्लांट नहीं लगे ,वहां की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया है ।अगर समय पर प्लांट सब जगह लग जाते तो आज जो करीब एक लाख व्यक्ति काल के गाल में चले गए हैं वह नहीं जाते । लेकिन श्री वासुदेव देवनानी को इसके लिए अपराध बोध होने की जगह वह इस कार्य में भी राजनीति कर रहे हैं ।
जहां तक वेंटिलेटर्स का सवाल है वह भी केंद्र सरकार ने अपने स्तर पर खरीद कर राज्य सरकारों को दिए हैं, सभी खरीद केंद्र सरकार ने अपने अधीन रखी व उसमें से 55% वेंटिलेटर खराब हैं, तो क्योंकि वेंटिलेटर सप्लाई करने वाली एजेंसी केंद्र द्वारा चयनित है ,इसलिए राज्य सरकार द्वारा बार-बार कहने के बाद भी वह अपना मैकेनिक समय पर भेज कर, उन खराब वेंटिलेटर्स को ठीक करवा दे तो जनता कोरोनाकाल मैं मदद मिले ।इसमें भी पूरा दोष केंद्र सरकार का ही है ।
इसी के साथ आजादी के बाद जब जब भी कोई महामारी देश मैं फैली थी केंद्र सरकार ने वैक्सीन बनवा कर पूरे भारत में फ्री वैक्सीनेशन करवाया था और घर घर जाकर करवाया था । उसका फल है कि उस समय जो महामारियाँ फैली थी, भारत उस से मुक्त हो गया ।
लेकिन आज पहले तो 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को फ्री वेक्सील लगाने की बात कहकर सरकार पर्याप्त वैक्सीन ही नहीं भेज रही है । बुजुर्ग व्यक्ति वैक्सीन केंद्रों पर जाकर वापस लौट रहे हैं ।
इसी प्रकार 18 से 44 साल के युवा को केंद्र सरकार ने एक तरह से भारत का नागरिक कि नहीं माना । उनकी जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर छोड़ने को भारत के नागरिकों के साथ भेदभाव करने व अपनी जिम्मेदारी से केंद्र को भागना ही कहा जाएगा । भुगतान करने के बाद भी राजस्थान को आवश्यकता के अनुरूप वैक्सीन मोहिया नहीं कराना वह जहां महामारी कम है वहां ज्यादा वैक्सीन देना राजस्थान की जनता के साथ अन्याय है फिर भी राजस्थान सरकार में ग्लोबिंग मार्केट से टेंडर करके वैक्सीन प्राप्त करने का निर्णय लिया हितकारी सरकार को करना चाहिए था वही किया राजस्थान से 24 सांसद भाजपा का वह एक भाजपा समर्थक लोजपा का विजई बनाकर जनता ने भेजे थे लेकिन वह सब मिलकर राजस्थान के हितों की लड़ाई केंद्र से नहीं लड़ पा रहे राजस्थान को उसका हक नहीं दिला पाते इसलिए माननीय श्री वासुदेव देवनानी को बयान देने से पहले खुद के गिरेबान में झांकना चाहिए था और इसको कोरोना काल में राजनीति करने के बजाय, सरकार के साथ मिलकर जनता को राहत पहुंचाने का कार्य करना चाहिए ,जो वह नही कर रहे बल्कि लगातार अपने बयानों के जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं वह अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं जिसे जनता इसको रोना काल में गंदी राजनीति मानते हुए आने वाले चुनाव में श्री देव नानी को जवाब देगी ।
बयान देने वालों में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष प्रताप सिंह यादव, पूर्व उपाध्यक्ष श्री कैलाश झालीवाल ,पूर्व सचिव मुख्त्यार अहमद नवाब, पूर्व पार्षद व पूर्व सचिव तारा देवी यादव,अजमेर शहर जिला अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष सौरभ यादव ,अजमेर शहर जिला महिला कांग्रेस की निवर्तमान उपाध्यक्ष मीनाक्षी यादव,धर्मा राम गुर्जर, अल्पसंख्यक विभाग के अली घोसी, मोहम्मद इफ्तिखार सिद्दीकी,हिमायु खान,मो.नसीरुद्दीन, बदरुद्दीन कुरैशी, मोहम्मद यूनुस ,शेख लतीफ ,भपेंद्र यादव,मनीष यादव आदि शामिल है ।
सौरभ यादव
निवर्तमान उपाध्यक्ष: अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी (एस.सी. विभाग)