बेजुबान पक्षियों के लिए 76 पानी के परिंडे लगाए

आज दिनांक 16 मई 2021 को पंचशील नगर में वार्ड 76 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी व युवा कांग्रेस उत्तर विधानसभा उपाध्यक्ष अजमेर समीर भटनागर के नेतृत्व में बेजुबान पक्षियों के लिए 76 पानी के परिंडे लगाए गए | कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी व युवा काँग्रेस उत्तर विधानसभा उपाध्यक्ष समीर भटनागर ने बताया कि कोरोना महामारी वर्तमान समय में इंसानो के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भी संकट के दौर के सामान है इन हालातों में पक्षियों के लिए उनके खाने पीने की जिम्मेदारी भी इंसान की है, इस मौके पर वार्ड 76 पंचशील नगर में पक्षियों के लिए पानी के 76 परिंडे लगाए गये है, साथ ही समीर भटनागर ने समस्त नौजवान साथियों से अपील की पक्षियों के लिये जयादा से जयादा परिंडे लगा कर उनके प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझे |

समीर भटनागर
कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी वार्ड 76 पंचशील नगर अजमेर
युवा काँग्रेस उत्तर विधानसभा उपाध्यक्ष अजमेर
7737173717

error: Content is protected !!