शमशान घाट पर चोरो ने बोला धावा

केकड़ी 29 मई(पवन राठी) अज्ञात चोरों ने बीती रात सूरज पोल गेट स्थित मांजी का तिबारा मोक्ष धाम पर धावा बोलकर अनेक सामानों पर हाथ साफ कर लिया। गौर तलब है कि पिछले कुछ समय से मांजी का तिबारा मोक्ष धाम पर भामाशाहों के सहयोग से निर्माण कार्य चल रहा था।
मोक्ष धाम सेवा समिति ने पुलिस थाना केकड़ी में दी अपनी तहरीर में बताया है कि बीती रात अज्ञात चोर 8 कट्टे सीमेंट 2 कुर्सियां 200 फ़ीट पाइप एक क्विंटल लोहे के सामान सहित लोहे का सामान चुरा ले गए है। तहरीर में यह भी लिखा गया है कि कुछ असामाजिक तत्व रात भर मोक्ष धाम परिसर में दारू पीते है एवम गांजे सहित अन्य नसिले पदार्थो का सेवन करते रहते है और उत्पात मचाते रहते है।
केकड़ी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

error: Content is protected !!