-डिप्टी की सरकारी गाड़ी पर गिरा पेड़ -गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त
=======================
केकड़ी 3 जून (पवन राठी)केकड़ी सहित आस पास के क्षेत्र में बुधवार को आये अंधड़ ने भारी कहर बरपाया।इससे 5 लोग घायल हुए।अचानक आये इस अंधड़ ने देखते ही कहर बरपाना शुरू कर दिया और बिजली के खमभे गिर गए पेड़ धराशायी हो गए टीन टप्पर उड़ गए दीवारे गिर गई छते गिर गए इससे केकड़ी शहर में एक व निकटतम ग्राम नाईखेड़ा में 4 लोगो के घायल होने की खबर है।
पुलिस थाने में खड़ी पुलिस उप अधीक्षक की सरकारी गाड़ी पर अंधड़ के कारण नीम का पेड़ गिर जाने से गाड़ी क्षति ग्रस्त हो गई।
बारिश ने दी राहत
अंधड़ के जाते ही बारिश शुरू हो गई जिससे आमजन को भीषण गर्मी से राहत मिली वर्षा के दौरान ही चने के आकार के ओले भी गिरे।