केकड़ी में टूटी कोरोना की चेन -ग्रामीण में फन उठाये है कोरोना

केकड़ी 3 जून(पवन राठी) केकड़ी शहर में कोरोना की चेन लगभग टूट चुकी है जबकि ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना अब भी अपना फन उठाये मुस्तेदी से डटा हुवा है।
जिला अस्पताल द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 53 सेम्पल की जांच में ग्रामीण क्षेत्रो से 2 संक्रमित पाए गए है जबकि शहर से एक भी कोरोना पॉजिटिव नही पाया गया है।पी एम ओ एन सी जैन ने बताया की 3 जून को 4 रोगी रिकवर्ड हुए है। 3 रोगियों को रेमदिसिवर इंजेक्शन दिए गए। क्षेत्र में एक्टिव केस घटकर मात्र 36 रह गए है।
टीकाकरण में गुरुवार को 4 पुरुषों व 6 Mमहिलाओ सहित 10 को कोविशेल्ड के टीके लगाए गए।इनमे 45 से59 आयुवर्ग में 2 को प्रथम और 1 को दूसरा टीका लगाया गया।60 प्लस आयु वर्ग में 2 को पहला व 5 को दूसरा टीका लगाया गया।
इसी कड़ी में 30 को कॉवेक्षीन के टीके लगाए गए। 45 से59 आयु वर्ग में 2 को पहला व 22 को दूसरा एवम 60 प्लस आयु वर्ग में 1 को पहला व 5 को दूसरा टीका लगाया गया।

error: Content is protected !!