जवाहर फाउंडेशन ने किया संकरी गलियों में सैनिटाइजेशन

अजमेर ! वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए अजमेर शहर की सकरी गलियों में जवाहर फाउंडेशन द्वारा कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सैनिटाइजेशन किया गया।
जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेन्द्र गोयल एवं शिव कुमार बंसल ने बताया कि टीम जवाहर फाउंडेशन द्वारा कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से आज वार्ड नंबर 62 एवं 65 की सकरी गलियों में भोपा का बाड़ा इंद्रा कॉलोनी रामदेव जी मंदिर लामड़ी श्मशान रोड सिविल लाइन पुलिस लाइन के आसपास के क्षेत्रों में सकरी गलियों में अजमेर शहर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष देशराज मेहरा पार्षद नरेंद्र तुनवाल नोरत गुजर पूर्व पार्षद राम सिंह सेन के नेतृत्व में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सैनिटाइजेशन किया गया।
जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला ने कोविड 19 संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए केंद्र और राजस्थान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की फालना करने की अपील की है ।
इस अवसर पर मुकेश सबलानिया पियूष सुराणा रविंद्र भाटी विनोद नकवाल विष्णु गौड हनुमान शर्मा प्रियांशु अरोड़ा धनराज बारोटिया रमेश नायक स्नेह लता नागौरी चेतन आदि सेवादल के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस करते हुए सकरी गलियों को सैनिटाइज किया।
जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम अजमेर के 43 वार्डों की सकरी गलियों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सैनिटाइजेशन किया जा चुका है।

error: Content is protected !!