ग्रामीण क्षेत्रो में फन उठाये फुफकार रहा कोरोना

एक नया पॉजिटिव मिला तो एक का हुवा निधन
=======================
केकड़ी 4 जून (पवन राठी)कोरोना कम हुवा है समाप्त नही आज भी ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना अपना फन उठाई फुफकार रहा है। इसकी पुष्टि जिला अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन भी कर रहा है।आज शाम जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 51 सेम्पल लिए जाकर जांच उपरांत खोहड़ा पेट्रोल पंप निवासी 60 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई। ठीक होने पर एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया। 44 वर्षीय बनेडिया देवली टोंक निवासी पुरुष का उपचार के दौरान निधन हो गया। 3 रोगियों को रेमदिसिवर इंजेक्शन लगाए गए।कुल एक्टिव केस भी घटकर 30 रह गए है।
शुक्रवार को कुल 33 लोगो को को वेक्षिन के टीके लगाए गए। 45 से59 आयुवर्ग में 7 के पहला व 15 के दूसरा 60 आयुवर्ग में 1 के पहला व 10 के दूसरा टीका लगाया गया।

error: Content is protected !!